ऊंची उड़ान: फ्लाइट का किराया आसमान पर पहुंचा, वीकेंड के चलते बढ़ा…सोमवार से आधे से कम होग, पढ़ें पूरी डिटेल
Kanpur News: कानपुर से हवाई सफर करने वालों के लिए सोमवार से किराया आधे से भी कम हो जाएगा। ठंड के कारण बुकिंग घटने से दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू की टिकटें बेहद सस्ती होने जा रही हैं।
विस्तार
कानपुर से ठंड में लोग फ्लाइट से सफर करने से बच रहे हैं जिस कारण सोमवार से फ्लाइट का किराया कम हो जाएगा। हालांकि शुक्रवार को किराया आसमान पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि शनिवार, रविवार वीकेंड होने से किराये में बढ़ोतरी हुई है। ट्रैवल एजेंसी के मुताबिक, फ्लाइट की टिकट बुकिंग में पहले की अपेक्षा कमी आ रही है। सोमवार से किराया सस्ता हो जाएगा।
शुक्रवार, शनिवार और रविवार को वीकेंड के चलते किराया महंगा रहेगा। कानपुर से बंगलूरू जाने के लिए नाै जनवरी को किराया 16,288 रुपये, 10 को 14,975 रुपये जबकि 11 को किराया 11,939 रुपये रहेगा। वहीं, 12 जनवरी से अगले चार दिन तक किराया घटकर 5,315 रुपये हो जाएगा। ऐसे ही कानपुर से मुंबई जाने के लिए नाै जनवरी को किराया 15,852 रुपये, 10 और 11 को 7,491 रुपये किराया रहेगा।
सोमवार से सस्ता होगा फ्लाइट का टिकट
इसके बाद 12 जनवरी से अगले चार दिन तक किराया घटकर 5,509 रुपये हो जाएगा। ऐसे ही कानपुर से दिल्ली जाने के लिए 9, 10 और 11 जनवरी को किराया 8,794 रुपये रहेगा, जबकि 12 से 17 जनवरी तक किराया 4,174 रुपये रहेगा। वहीं, 15 से 21 जनवरी तक किराया घटकर 3,964 रुपये हो जाएगा। ऐसे ही कानपुर से हैदराबाद जाने के लिए नाै जनवरी को किराया 9,410 रुपये, 10 को 8,156 और 11 जनवरी को किराया 6,991 रुपये रहेगा। 12 जनवरी से अगले पांच दिन तक किराया घटकर 5,105 रुपये हो जाएगा।
अभी चार फ्लाइट कानपुर से चल रहीं, फ्लाइटों का समय सारणी (अनुमानित)
कानपुर से हैदराबाद: आगमन 12:45, प्रस्थान 1:20 (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार)।
कानपुर से बंगलूरू:
आगमन 12:05, प्रस्थान 12:35 (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार)।
आगमन 12:50, प्रस्थान 1:25 (मंगलवार, गुरुवार, शनिवार)।
कानपुर से दिल्ली
कानपुर से दिल्ली: आगमन 2:00, प्रस्थान 2:40 (रविवार से शनिवार)।
कानपुर से मुंबई: आगमन 2:35, प्रस्थान 3:15 (रविवार से शनिवार)।
(रविवार से शनिवार) पूरा सप्ताह यह समय है।
कानपुर से मुंबई
2:35 आगमन और 3:15 प्रस्थान
(रविवार से शनिवार) पूरा सप्ताह यह समय है।
नोट: दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु की फ्लाइट रोजाना है, जबकि हैदराबाद की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन हैं।