{"_id":"69613cfc532f96baa90b7e2f","slug":"kanpur-young-man-commits-suicide-by-hanging-himself-after-a-video-call-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: वीडियो कॉल के बाद युवक ने फंदा लगा दी जान, परिजनों में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: वीडियो कॉल के बाद युवक ने फंदा लगा दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:08 PM IST
विज्ञापन
आकाश उर्फ छोटू की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सचेंडी थाना क्षेत्र के धर्मंगदपुर गांव में गुरुवार शाम विनोद के बेटे आकाश उर्फ छोटू (20) ने ईयरफोन लगाकर किसी से वीडिया कॉल पर बात की। इसके बाद उसी हालत में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके से मिले ईयरफोन, मोबाइल कब्जे में लिया। परिजन पुलिस को आत्महत्या के पीछे का कारण नहीं बता सके। वहीं, पुलिस प्रथम दृष्टया प्रेमप्रसंग के बिंदु पर जांच कर रही है।
Trending Videos
आकाश के परिवार में मां ननकी देवी, बड़ा भाई दीपक व शादीशुदा बहन पूजा है। परिजनों ने बताया कि दीपक परिवार संग दबौली में रहता है। पेशे से चालक आकाश माता-पिता के साथ रहता था। भाई के अनुसार बीते माह पूजा की शादी हुई थी। गुरुवार पिता काम पर गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
काकादेव के छपेड़ा पुलिया निवासी मौसी की तबीयत खराब होने के कारण आकाश ने गुुरुवार को मां व बहन को उन्हें देखने के लिए भेज दिया। देर शाम जब परिजन लौटे तो आकाश का शव फंदे से लटका मिला। दीपक के अनुसार आकाश के कान में ईयरफोन लगा था और सामने मोबाइल रखा था। जैसे उसने किसी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए जान दी हो। सचेंडी थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन कारण नहीं बता सके हैं। तहरीर के आधार पर जांच की जाएगी।