Kanpur: हैलट में 800 करोड़ से नए सिरे से बनेंगे वार्ड, नाै मंजिला भवन बनेगा…2000 बेड प्रस्तावित, पढ़ें डिटेल
Kanpur News: हैलट अस्पताल में 800 करोड़ रुपये से नौ मंजिला नया भवन बनेगा, जिससे कुल बेड क्षमता 5000 हो जाएगी। साथ ही, 337 नर्सों की भर्ती से बर्न यूनिट और अन्य वार्डों में स्टाफ की किल्लत दूर होगी।
विस्तार
कानपुर के हैलट अस्पताल में 800 करोड़ रुपये के बजट से नए सिरे से वार्ड बनेंगे। इससे अस्पताल में बेडों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। वार्ड पांच से 16 तक को तोड़कर यहां पर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है।
स्वीकृति मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि पहले इसके जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव बनाना था, लेकिन भवन काफी पुराना है और जर्जर हो चुका है। इसके जीर्णोद्धार में भी लगभग उतना ही खर्च आएगा। ऐसे में नए भवन का प्रस्ताव तैयार किया है, ताकि बेड की संख्या बढ़ सके।
अस्पताल में करीब पांच हजार बेड हो जाएंगे
800 करोड़ का नया प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में तीन बेसमेंट होंगे और नौ मंजिला भवन बनाया जाएगा। इसके लिए दो हजार बेड प्रस्तावित हैं। अभी अस्पताल में 2354 बेड हैं। 700 बेड ट्रॉमा सेंटर के भी हो जाएंगे। बिल्डिंग बनने के बाद अस्पताल में करीब पांच हजार बेड हो जाएंगे।
हैलट में जल्द आएंगी 337 नर्सें
हैलट को इस महीने 337 स्टाफ नर्स मिल जाएंगी। प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि नर्सें आ जाने से मैनपॉवर की किल्लत खत्म होगी। ऐसे में अगर बर्न यूनिट में स्टाफ मिलने में समय लगता है तो हम अपने स्टाफ के साथ बर्न यूनिट भी शुरू कर देंगे। 337 नर्सों का लखनऊ में साक्षात्कार हो चुका है।