Kanpur: तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ोसी ने मासूम को किया अगवा; घर के बेड में मिला बेहोश, पुलिस पर भी सवाल
Kanpur News: हनुमंत विहार में तंत्र-मंत्र की आड़ में पड़ोसी महिला ने मासूम बच्चे को अगवा कर बेड में छुपा दिया। बेहोशी की हालत में बच्चे की बरामदगी के बाद परिजनों ने बलि की साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है।
विस्तार
कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में तंत्र-मंत्र के चलते एक पड़ोसी महिला ने मोहल्ले के ही मासूम बच्चे का अपहरण किया है। मासूम के अचानक लापता होने पर मोहल्ले में खोजबीन की गई। इसके बाद न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने छानबीन शुरू की। परिजनों को मोहल्ले के ही एक महिला पर शक हुआ, जिसके पुलिस के साथ परिजनों ने पड़ोसी महिला के घर की छानबीन की।
छानबीन के दौरान पड़ोसी महिला के घर में रखे बेड के अंदर बच्चा बेहोशी हालत में मिला। आनन फानन परिजन मासूम को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से स्थिति सामान्य होने के बाद बच्चे को घर लाए, जहां बच्चा डरा सहमा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि महिला निसंतान होने के कारण तंत्र-मंत्र की आड़ में बच्चे को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही थी।
घर के अंदर रखे एक बेड में बंद मिला बच्चा
पूरा मामला थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव का है। यहां के रहने वाले कमल चंद्र शुक्ला का नाबालिग बेटा घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब पांच-छह घंटे बीत जाने पर भी कुछ पता नहीं चला, तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब संदेह के आधार पर पड़ोस की एक महिला के घर की तलाशी ली, तो हर कोई दंग रह गया। मासूम बच्चा घर के अंदर रखे एक बेड में बंद मिला। जिस वक्त उसे निकाला गया, वह पूरी तरह बेहोश था।
मामले में बरती जा रही है ढिलाई
परिजनों का सीधा आरोप है कि पड़ोसी महिला निसंतान है और वह अक्सर तंत्र-मंत्र की क्रियाएं करती रहती है। उनका दावा है कि महिला ने बच्चे की बलि देने या किसी तांत्रिक क्रिया को अंजाम देने के लिए उसे अगवा कर बेड में कैद किया था। हालांकि, बच्चा सकुशल बरामद कर लिया गया है। वहीं परिजनों में पुलिस को लेकर भारी आक्रोश है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने शुरुआत में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन तो दिया, लेकिन अब मामले में ढिलाई बरती जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने ऐसे मामले से इन्कार किया है।