Kanpur: केडीए में 52 साल में पहली बार ई-लॉटरी से आवासीय योजना का आवंटन
Kanpur News: अर्रा-बिनगवां योजना में 140 प्लाट के लिए 7325 आवेदकों ने आवेदन किए हैं।
विस्तार
केडीए 52 साल में पहली बार 15 दिसंबर को ई-लॉटरी से आवासीय योजना का आवंटन करने जा रहा है। दक्षिणी क्षेत्र की अर्रा-बिनगवां एक्सटेंशन के प्लाट का आवंटन होगा। लाटरी स्थल में कंप्यूटर पर एक बार क्लिक करते ही विशेष साफ्टवेयर के माध्यम से एक श्रेणी के सभी प्लाट का आरक्षणवार आवंटन हो जाएगा। आवेदक या कोई भी व्यक्ति घर, दफ्तर या कहीं से भी अपने मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन सीधा प्रसारण देख सकेगा।
केडीए ने 15 अगस्त को अर्रा-बिनगवां एक्सटेंशन योजना लाॅन्च की थी। इस योजना में तीन श्रेणियों के 140 प्लाट के लिए 14 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। केडीए के विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला ने बताया कि इस योजना में 7,325 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। इस प्रकार एक-एक प्लाॅट के लिए लगभग 52 आवेदन आए।
विशेष कार्याधिकारी ने बताया कि 15 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे केडीए परिसर स्थित अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागार में ई-लॉटरी की जाएगी। इसका सीधा प्रसारण केडीए की वेबसाइट kdaindia.co.in में यूट्यूब के माध्यम से या सीधे गूगल पर लिंक https://www.youtube.com/@KanpurDevelopmentAuthority अथवा QR CODE स्कैन कर देखा जा सकता है। लाइव टेलीकॉस्ट के लिए स्क्रीन शेयर रहेगी। इसका लिंक फेसबुक, इंस्टाग्राम में शेयर किया जा रहा है।
इस योजना में श्रेणीवार आवंटित होने वाले प्लाटों का विवरणसाफ्टवेयर में ऑनलाइन लिए गए आवेदनों से लेकर आवंटन तक का ब्योरा रहेगा। इसे शासन के जनहित पोर्टल से भी लिंक किया है। इसी के माध्यम से केडीए पहली बार 15 दिसंबर को ई-लॉटरी कराएगा। इसमें एक क्लिक करते ही अर्रा-बिनगवां एक्सटेंशन योजना के एक श्रेणी के सभी प्लाट का आवंटन हो जाएगा। - अभय कुमार पांडेय, सचिव, केडीए
| प्लाट का प्रकार | संख्या | क्षेत्रफल | कीमत (प्रति वर्गमीटर) |
| टाइप-बी | 31 | 72 | 28,700 रुपये |
| टाइप-सी | 101 | 60 | 28,700 रुपये |
| टाइप-डी | 8 | 50 | 28,700 रुपये |