{"_id":"693f9d421442b1d88206e07d","slug":"up-evidence-found-suggesting-actor-sonu-sood-s-involvement-in-a-multi-crore-fraud-2025-12-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: सोनू सूद के करोड़ों की ठगी में शामिल होने के मिले साक्ष्य, महाठग के साथी संग बैंकाक में बनाई थी एक कंपनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सोनू सूद के करोड़ों की ठगी में शामिल होने के मिले साक्ष्य, महाठग के साथी संग बैंकाक में बनाई थी एक कंपनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 15 Dec 2025 11:03 AM IST
सार
Kanpur News: कस्टडी रिमांड के दौरान आरोपी ने पुलिस को बैंक खातों, कंपनियाें और कार्यशैली की जानकारी दी।
विज्ञापन
सोनू सूद के साथ मौजूद ठग
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेता सोनू सूद करीब 1500 करोड़ की ठगी करने वाली ब्लूचिप कंपनी का सिर्फ प्रमोशन ही नहीं कर रहे थे पुलिस को उनके ठगी के इस खेल में शामिल होने के सुबूत मिले हैं। सोनू ने महाठग रविंद्रनाथ सोनी के साथी सूरज जुमानी के साथ मिलकर ब्लू म्यूजिक नाम से कंपनी बनाई थी। यह कंपनी बैंकाक में पंजीकृत है। पुलिस कमिश्नर ने इस बात की पुष्टि की है।
पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बताया कि महाठग सोनी ने पहले बताया था कि सोनू सूद उनकी कंपनी के लिए प्रमोशन करते थे। इसके लिए उनको डेढ़ कराेड़ रुपये बतौर फीस दी गई थी। हालांकि, मामले की विवेचना में जुटी टीम ने ब्लू म्यूजिक कंपनी का पता लगाया। यह बैंकाक में पंजीकृत है। इसका संचालन साेनू सूद महाठग के साथी सूरज जुमानी के साथ कर रहे थे। इनके खातों में करोड़ों के ट्राजेक्शन होने के सबूत मिले हैं। इन्होंने लोगों से क्रिप्टो में निवेश कराया है।
Trending Videos
पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बताया कि महाठग सोनी ने पहले बताया था कि सोनू सूद उनकी कंपनी के लिए प्रमोशन करते थे। इसके लिए उनको डेढ़ कराेड़ रुपये बतौर फीस दी गई थी। हालांकि, मामले की विवेचना में जुटी टीम ने ब्लू म्यूजिक कंपनी का पता लगाया। यह बैंकाक में पंजीकृत है। इसका संचालन साेनू सूद महाठग के साथी सूरज जुमानी के साथ कर रहे थे। इनके खातों में करोड़ों के ट्राजेक्शन होने के सबूत मिले हैं। इन्होंने लोगों से क्रिप्टो में निवेश कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठग रवींद्र नाथ सोनी के साथ अभिनेता सोनू सूद
- फोटो : अमर उजाला
ऐसे में अब पुलिस एक बार फिर सोनू को नोटिस भेजकर बुलाएगी। इससे पहले भी कई पीड़ितों ने सोनू और द ग्रेट खली के ठगी में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों को नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने को कहा था। हालांकि, रविवार तक किसी ने अपना पक्ष नहीं रखा है। बता दें कि सूरज जुमानी ही वह पहला व्यक्ति है जिसने पुलिस कमिश्नर से मिलकर ठगी की शिकायत की थी। एसआईटी कंपनी में सूरज जुमानी का हस्तक्षेप होने के बावजूद उसने शिकायत क्यों की इसकी जांच की जा रही है।