{"_id":"67c8808b4e3f24a9ee0cda40","slug":"kanpur-gautam-adani-fired-several-rounds-from-a-carbine-in-the-shooting-range-2025-03-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: गौतम अदाणी ने शूटिंग रेंज में कारबाइन से चलाईं कई राउंड गोलियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: गौतम अदाणी ने शूटिंग रेंज में कारबाइन से चलाईं कई राउंड गोलियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 05 Mar 2025 10:25 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: अदाणी समूह के चेयरमैन हली बार कानपुर आए। उन्होंने लार्ज कैलिबर एम्युनिशन प्लांट का शिलान्यास किया।

कानपुर आए अदाणी समूह के चेयरमैन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर डिफेंस कॉरिडोर में 200 हेक्टेयर में बनी अदाणी समूह के एशिया के सबसे बड़े गोला-बारूद निर्माण के डिफेंस कॉम्प्लेक्स का बुधवार को अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने दौरा किया। प्लांट की गतिविधियों का जायजा लिया। गौतम अदाणी ने शूटिंग रेंज में कारबाइन से कई राउंड गोलियां चलाईं और पिस्टल को देखा। प्लांट के अधिकारियों से भी रूबरू हुए। उन्होंने लार्ज कैलिबर एम्युनिशन प्लांट का शिलान्यास भी किया।
गौतम अपने बेटे जीत अदाणी के साथ अहमदाबाद से अपने निजी विमान से सुबह चकेरी एयरपोर्ट पर उतरे और सड़क मार्ग से सुबह 9:30 बजे साढ़ स्थित काॅम्प्लेक्स पहुंचे। वह पहली बार कानपुर आए। काॅम्प्लेक्स में 11:10 बजे तक रहे। उन्होंने अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के गोला-बारूद कॉम्प्लेक्स में बन रहे हथियारों और गोला बारूदों का निर्माण देखा। भविष्य में इस कॉम्प्लेक्स को विस्तार देने पर भी अफसरों से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि यह कॉम्प्लेक्स सिर्फ कानपुर या यहां रहने वाले लोगों को रोजगार के लिए ही नहीं बल्कि देश के सशस्त्र बलों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी है। डिफेंस कॉरिडोर में फैक्ट्री का निरीक्षण करने के बाद बाद वह वापस चकेरी एयरपोर्ट से अहमदाबाद रवाना हो गए।गौतम अदाणी पिछले साल 26 फरवरी 2024 को इस कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन समारोह में नहीं आ सके थे। उनके बेटों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया था।

Trending Videos
गौतम अपने बेटे जीत अदाणी के साथ अहमदाबाद से अपने निजी विमान से सुबह चकेरी एयरपोर्ट पर उतरे और सड़क मार्ग से सुबह 9:30 बजे साढ़ स्थित काॅम्प्लेक्स पहुंचे। वह पहली बार कानपुर आए। काॅम्प्लेक्स में 11:10 बजे तक रहे। उन्होंने अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के गोला-बारूद कॉम्प्लेक्स में बन रहे हथियारों और गोला बारूदों का निर्माण देखा। भविष्य में इस कॉम्प्लेक्स को विस्तार देने पर भी अफसरों से चर्चा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि यह कॉम्प्लेक्स सिर्फ कानपुर या यहां रहने वाले लोगों को रोजगार के लिए ही नहीं बल्कि देश के सशस्त्र बलों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी है। डिफेंस कॉरिडोर में फैक्ट्री का निरीक्षण करने के बाद बाद वह वापस चकेरी एयरपोर्ट से अहमदाबाद रवाना हो गए।गौतम अदाणी पिछले साल 26 फरवरी 2024 को इस कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन समारोह में नहीं आ सके थे। उनके बेटों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया था।

कारबाइन से चलाईं कई राउंड गोलियां
- फोटो : अमर उजाला
एक्स और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स और इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने दौरे का वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि कानपुर में अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस का दौरा किया। अदाणी टीम द्वारा किए गए अविश्वसनीय नवाचार और रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को देखकर प्रेरणा मिली। हमारा उद्देश्य एक मजबूत, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मदद करने के लिए सीमाओं को आगे बढ़ाना है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स और इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने दौरे का वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि कानपुर में अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस का दौरा किया। अदाणी टीम द्वारा किए गए अविश्वसनीय नवाचार और रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को देखकर प्रेरणा मिली। हमारा उद्देश्य एक मजबूत, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मदद करने के लिए सीमाओं को आगे बढ़ाना है।

कानपुर आए अदाणी समूह के चेयरमैन
- फोटो : अमर उजाला
इन उत्पादों का होगा निर्माण
अदाणी समूह ने मेसर्स आग्नेय सिस्टम लिमिटेड कंपनी बनाई है। इस कंपनी ने बुल्गारिया की डिफेंस कंपनी अरमैको जेएससी के साथ करार किया है जो इस्राइल की तकनीक के जरिये नए-नए हथियार बना रही है। अलग-अलग कैलिबर के तोप के गोले, मशीनगन, पिस्टल, रिवाल्वर, ग्रेनेड, रॉकेट, मोटार्र, मोटार्र बम बनाए जाएंगे। इसमें 40 एमएमआरपी ग्रेनेड राउंड्स, 40 एमएम लो वेलासिटी एचई ग्रेनेड, सभी प्रकार के 68, 70, 73 एमएम के रॉकेट, सभी प्रकार के 81, 84, 120 एमएम मोर्टार बनेंगे। हर साल न्यूनतम 50 हजार से 15 लाख पीस उत्पाद तैयार होंगे। ये कंपनी दक्षिण एशिया की सबसे बड़े आयुध और मिसाइल कॉम्प्लेक्स है।
अदाणी समूह ने मेसर्स आग्नेय सिस्टम लिमिटेड कंपनी बनाई है। इस कंपनी ने बुल्गारिया की डिफेंस कंपनी अरमैको जेएससी के साथ करार किया है जो इस्राइल की तकनीक के जरिये नए-नए हथियार बना रही है। अलग-अलग कैलिबर के तोप के गोले, मशीनगन, पिस्टल, रिवाल्वर, ग्रेनेड, रॉकेट, मोटार्र, मोटार्र बम बनाए जाएंगे। इसमें 40 एमएमआरपी ग्रेनेड राउंड्स, 40 एमएम लो वेलासिटी एचई ग्रेनेड, सभी प्रकार के 68, 70, 73 एमएम के रॉकेट, सभी प्रकार के 81, 84, 120 एमएम मोर्टार बनेंगे। हर साल न्यूनतम 50 हजार से 15 लाख पीस उत्पाद तैयार होंगे। ये कंपनी दक्षिण एशिया की सबसे बड़े आयुध और मिसाइल कॉम्प्लेक्स है।