{"_id":"6908c93c456734bb4d047d4b","slug":"kanpur-husband-jumps-in-front-of-train-after-quarrelling-with-wife-over-phone-death-2025-11-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: पत्नी से फोन पर झगड़ते हुए ट्रेन के आगे कूदा पति, मौत से परिजनों में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Kanpur: पत्नी से फोन पर झगड़ते हुए ट्रेन के आगे कूदा पति, मौत से परिजनों में मचा कोहराम
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर             
                              Published by: शिखा पांडेय       
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 08:56 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                पत्नी से फोन पर झगड़े के दौरान पति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        अरविंद कुमार की फाइल फोटो
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                गोविंदनगर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम पत्नी से फोन पर झगड़ा करते हुए पति ने दादानगर क्राॅसिंग से गुजर रही ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के चंदा निवादा रतनपुर खास निवासी रामपाल के बेटे अरविंद कुमार (28) दादानगर स्थित एक प्लास्टिक फैक्टरी में काम करने के लिए तीन दिन पहले ही आया था।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
फैक्टरी के पास ही किराये पर कमरा लिया। पिता ने बताया कि परिवार में बेटे अरविंद की पत्नी प्रियंका, तीन बच्चे जान्ह्वी, शिवानी व अजीत हैं। रविवार की रात करीब आठ बजे अरविंद से पत्नी से झगड़कर घर से निकल गया। इसके बाद बेटा और बहू का फोन पर झगड़ा होने लगा।
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                                        
                                                                                    
                        
                                      
 
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                फैक्टरी के पास ही किराये पर कमरा लिया। पिता ने बताया कि परिवार में बेटे अरविंद की पत्नी प्रियंका, तीन बच्चे जान्ह्वी, शिवानी व अजीत हैं। रविवार की रात करीब आठ बजे अरविंद से पत्नी से झगड़कर घर से निकल गया। इसके बाद बेटा और बहू का फोन पर झगड़ा होने लगा।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            
                                            गमगीन परिजन
                                                                                                - फोटो : अमर उजाला 
                                                                                            
    
                                            
                                                                                
                                                                                                                         
                                                इसी दौरान बेटे ने बहू को फोन पर खुदकुशी की बात बोलकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। गोविंद नगर इंस्पेक्टर रीकेश कुमार सिंह ने बताया युवक ने खुदकुशी की है। परिजन तहरीर देते हैं तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।