{"_id":"6908c66c300a6d846807a90c","slug":"kanpur-jaipuria-overbridge-opens-vehicles-begin-to-ply-providing-relief-to-100-000-people-2025-11-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: जयपुरिया ओवरब्रिज शुरू, वाहनों ने भरा फर्राटा, एक लाख लोगों को मिलेगी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Kanpur: जयपुरिया ओवरब्रिज शुरू, वाहनों ने भरा फर्राटा, एक लाख लोगों को मिलेगी राहत
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर             
                              Published by: शिखा पांडेय       
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 08:45 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                जयपुरिया ओवरब्रिज शुरू होने से पांच किलोमीटर का चक्कर लगाने से लोगों को मुक्ति मिली। सांसद रमेश अवस्थी ने पुल का नाम महाराजा अग्रसेन रखने का प्रस्ताव भेजा।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        जयपुरिया ओवरब्रिज
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                नव निर्मित जयपुरिया रेलवे ओवरब्रिज का सोमवार को सांसद रमेश अवस्थी ने पैदल चलकर औपचारिक शुभारंभ किया। इसके बाद वाहनों ने फर्राटा भरा। इस पुल पर आवागमन शुरू हो जाने से शुक्लागंज, जाजमऊ, कैंट क्षेत्र, गोलाघाट, छबीलेपुरवा सहित आसपास के क्षेत्रों के लगभग एक लाख लोगों को राहत मिलेगी। ओवरब्रिज का नाम महाराजा अग्रसेन रखने का प्रस्ताव सांसद ने मुख्यमंत्री को भेजा है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
इस पुल का निर्माण वर्ष 2022 में शुरू हुआ था। इसके निर्माण की अवधि दो बार बढ़ाई गई। पहली बार बिजली की लाइन और खंभे हटाने में और दूसरी बार कैंट क्षेत्र होने की वजह से वहां पर 26 पेड़ काटने की एनओसी नहीं मिलने की वजह से। दो दिन पहले इस पुल से लोगों ने आवागमन शुरू कर दिया था। इसके बाद बैरिकेडिंग लगाकर फिर से बंद किया गया।
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                                        
                                                                                    
                        
                                      
 
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                इस पुल का निर्माण वर्ष 2022 में शुरू हुआ था। इसके निर्माण की अवधि दो बार बढ़ाई गई। पहली बार बिजली की लाइन और खंभे हटाने में और दूसरी बार कैंट क्षेत्र होने की वजह से वहां पर 26 पेड़ काटने की एनओसी नहीं मिलने की वजह से। दो दिन पहले इस पुल से लोगों ने आवागमन शुरू कर दिया था। इसके बाद बैरिकेडिंग लगाकर फिर से बंद किया गया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            
                                            जयपुरिया ओवरब्रिज
                                                                                                - फोटो : अमर उजाला 
                                                                                            
    
                                            
                                                                                
                                                                                                                         
                                                जयपुरिया रेलवे क्राॅसिंग होने की वजह से अभी तक लोगों को जाजमऊ, शुक्लागंज या आसपास जाने के लिए कैंट क्षेत्र का करीब पांच किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ता था। बड़ी संख्या में इस क्राॅसिंग से आने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को भी राहत मिली है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                 
                                                                                                                                                        
 
                                                                                                
                            
                                            सांसद रमेश अवस्थी ने जयपुरिया क्रॉसिंग पुल का किया शुभारंभ
                                                                                                - फोटो : अमर उजाला 
                                                                                            
    
                                            
                                                                                
                                                                                                                         
                                                यहां भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, अनिल दीक्षित, महिला कल्याण निगम की अध्यक्ष कमलावती सिंह, पूर्व मंत्री बालचंद्र मिश्रा, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, व्यापारी नेता विजय पंडित, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपू पांडे, महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता, मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी आदि माैजूद रहे।