{"_id":"695f404123c4953a4100c839","slug":"kanpur-massive-fire-breaks-out-in-jute-sack-warehouse-goods-worth-lakhs-of-rupees-reduced-to-ashes-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur Fire: जूट के बोरा गोदाम में लगी भीषण आग; लाखों का माल राख…दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur Fire: जूट के बोरा गोदाम में लगी भीषण आग; लाखों का माल राख…दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया काबू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Thu, 08 Jan 2026 10:58 AM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: चौबेपुर में जूट के बोरों के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में लाखों का माल जलकर राख हो गया।
kanpur fire accident
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में जूट के बोरों के एक गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि उसकी ऊंची लपटें दूर-दूर से देखी जा सकती थीं। इस हादसे में गोदाम के अंदर रखा लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया है।
Trending Videos
सूचना पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। गोदाम में जूट के बोरे भरे होने के कारण आग ने तेजी पकड़ी और पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने भारी धुएं और लपटों के बीच घंटों कड़ी मशक्कत की, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
kanpur fire accident
- फोटो : amar ujala
लाखों का नुकसान
प्रारंभिक आकलन के अनुसार, आग की वजह से गोदाम में रखे हजारों जूट के बोरे जल गए हैं। गोदाम मालिक के अनुसार, नुकसान का आंकड़ा लाखों रुपये में है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है।