{"_id":"691e099816aa1a1f93085706","slug":"kanpur-panki-power-house-executive-engineer-missing-car-found-on-ganga-bridge-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: पनकी पाॅवर हाउस के एक्सईएन लापता, गंगा पुल पर मिली कार, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: पनकी पाॅवर हाउस के एक्सईएन लापता, गंगा पुल पर मिली कार, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:47 PM IST
सार
Kanpur News: पनकी पाॅवर हाउस के एक्सईएन के लापता होने का मामला सामने आया है। उनकी कार गंगा पुल पर मिली है। मोबाइल भी कार के अंदर मिला। जाजमऊ और पनकी पुलिस जांच में जुटी है।
विज्ञापन
गंगा पुल पर मिली एक्सईएन की कार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पनकी पाॅवर हाउस के एक्सईएन अतुल कुमार राय संदिग्ध हालात में लापता हो गए। उनकी कार बुधवार की शाम चार बजे जाजमऊ गंगापुल पर मिली। वह मंगलवार की रात करीब 10 बजे कार्यालय जाने की बात कहकर घर से निकले थे। कार के चारों इंडीकेटर जल रहे थे और उनका मोबाइल भी कार के अंदर मिला। पनकी पुलिस ने एक्सईएन की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जाजमऊ पुलिस से सहयोग लिया जा रहा है। उनके घर से लेकर जाजमऊ क्षेत्र तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
मूलरूप से बलिया के निवासी अतुल कुमार राय पनकी पॉवर हाउस के स्टोर डिविजन के इंचार्ज हैं। वह मंगलवार की रात नाइट ड्यूटी बताकर निकले। उनकी आई टेन कार बुधवार की शाम चार बजे जाजमऊ गंगा पुल पर खड़ी मिली। इसकी वजह से पुल पर जाम लग रहा था। जाजमऊ पुलिस कार थाने ले गई। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार मालिक के रूप में अतुल कुमार राय का नाम पता चला। पुलिस ने पनकी पाॅवर हाउस प्रबंधन को सूचना दी। प्रबंधन ने घर से जानकारी जुटाई तो उनके गायब होने का पता चला।
पनकी इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि उनके पिता अवधेश कुमार राय की ओर से बुधवार की शाम सात बजे गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। एक्सईएन के साथ उनके माता-पिता रहते हैं जबकि पत्नी दूसरी जगह रह रही हैं। उनका कॉल डेटा रिकार्ड निकलवाया जा रहा है। पनकी से जाजमऊ क्षेत्र तक सीसीटीवी कैमरे दिखवाए जा रहे हैं।
अधिकारियों की नहीं लगती नाइट ड्यूटी
पनकी पावर हाउस के एक अधिकारी का कहना है कि एक्सईएन और उससे ऊपर के अधिकारियों की समान्यता नाइट ड्यूटी नहीं लगती है। किसी विशेष वजह से उनको बुलाया जाता है। ऐसे में अतुल कुमार राय घरवालों से ऐसा बोलकर क्यों निकले इसकी जांच कराई जा रही है।
Trending Videos
मूलरूप से बलिया के निवासी अतुल कुमार राय पनकी पॉवर हाउस के स्टोर डिविजन के इंचार्ज हैं। वह मंगलवार की रात नाइट ड्यूटी बताकर निकले। उनकी आई टेन कार बुधवार की शाम चार बजे जाजमऊ गंगा पुल पर खड़ी मिली। इसकी वजह से पुल पर जाम लग रहा था। जाजमऊ पुलिस कार थाने ले गई। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार मालिक के रूप में अतुल कुमार राय का नाम पता चला। पुलिस ने पनकी पाॅवर हाउस प्रबंधन को सूचना दी। प्रबंधन ने घर से जानकारी जुटाई तो उनके गायब होने का पता चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
पनकी इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि उनके पिता अवधेश कुमार राय की ओर से बुधवार की शाम सात बजे गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। एक्सईएन के साथ उनके माता-पिता रहते हैं जबकि पत्नी दूसरी जगह रह रही हैं। उनका कॉल डेटा रिकार्ड निकलवाया जा रहा है। पनकी से जाजमऊ क्षेत्र तक सीसीटीवी कैमरे दिखवाए जा रहे हैं।
अधिकारियों की नहीं लगती नाइट ड्यूटी
पनकी पावर हाउस के एक अधिकारी का कहना है कि एक्सईएन और उससे ऊपर के अधिकारियों की समान्यता नाइट ड्यूटी नहीं लगती है। किसी विशेष वजह से उनको बुलाया जाता है। ऐसे में अतुल कुमार राय घरवालों से ऐसा बोलकर क्यों निकले इसकी जांच कराई जा रही है।