सचेंडी गैंगरेप मामला: फरार दरोगा की लोकेशन प्रयागराज में मिली; पीड़ित भाई बोला- पैसे नहीं…इंसाफ चाहिए
Kanpur News: सचेंडी में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी फरार दरोगा की लोकेशन प्रयागराज में मिली है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें वाराणसी और प्रयागराज रवाना हो गई हैं। वहीं, पीड़ित परिवार ने रुपयों का लालच ठुकराकर इंसाफ की मांग की है।
विस्तार
कानपुर के सचेंडी में 14 वर्षीय किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी दरोगा अमित मौर्य की लोकेशन प्रयागराज की मिली है। पुलिस की दो टीमें घेराबंदी के लिए प्रयागराज और वाराणसी के लिए रवाना हो गई हैं। इससे पूर्व बुधवार और गुरुवार को क्राइम ब्रांच ने लखनऊ की कुछ जगहों पर दबिश दी थी, जहां से दरोगा के निकलने की जानकारी हुई है। कमिश्नरी पुलिस की ओर से मुख्यालय भी रिपोर्ट भेजी गई है।
सचेंडी के एक गांव निवासी युवक की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक उसकी 14 वर्षीय बहन सोमवार रात करीब 10 बजे किसी कार्य से घर से थोड़ी दूरी पर गई थी। रात करीब 12 बजे लाैटने पर बताया कि रास्ते में काली कार सवार दो युवकों ने उसको अंदर खींच लिया और घर से दूर रेलवे लाइन किनारे ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने अज्ञात कार सवारों पर अपहरण और दुष्कर्म की एफआईआर कराई।
दरोगा के लखनऊ में छिपे होने की सूचना आई थी
बुधवार को एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने पीड़िता के बयान लिए जिसमें उसने यू-ट्यूबर शिवबरन यादव और दरोगा अमित मौर्य पर आरोप लगाए। उसकी शिकायत पर पॉक्सो और सामूहिक दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाई गईं। शिवबरन सिंह को बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि दरोगा फरार था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दरोगा के लखनऊ में छिपे होने की सूचना आई थी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने वहां दबिश दी थी।
आरोपी दरोगा की तलाश जारी
टीम के पहुंचने से पहले ही दरोगा निकल गया। अब उसकी लोकेशन प्रयागराज की आई है। टीमें घेराबंदी के लिए प्रयागराज, वाराणसी और आसपास के जिले के लिए निकल गई हैं। उसके कुछ रिश्तेदारों और जान पहचान वालों से पूछताछ हुई है। रिश्तेदारों घर भी गई थी। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल के मुताबिक आरोपी दरोगा की तलाश जारी है। उसको गिरफ्तार किया जाएगा। क्राइम ब्रांच और अन्य टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
भाई बोला, रुपयों का दिया गया लालच पर मुझे इंसाफ चाहिए
कोर्ट में बयान दर्ज कराने लाई गई पीडि़ता के साथ वहां मौजूद उसके भाई ने मीडिया को बताया कि कुछ लोग रुपयों का लालच देकर मामले को रफादफा कराने का झांसा दे रहे हैं लेकिन उसे इंसाफ चाहिए। उसे रुपये देने की बात कही उनसे उसने हाथ फैलाकर इज्जत वापस लौटाने की दुहाई दी है। भाई ने बताया कि घटना वाली रात बहन के न मिलने पर वह लोग ढूंढ रहे थे इस दाैरान रेलवे लाइन के पास एक काले रंग की स्कार्पियो पर पुलिस की कैप व डंडा रखा दिख रहा था और एक मोटरसाइकिल पर शिवबरन दिखाई दिया।
मुंह दबाकर उसे स्कार्पियो में डाल दिया गया
जब उसने शिवबरन से रात को वहां खड़े होने के बारे में पूछा तभी दरोगा ने हड़काया कि तुम इतनी रात को यहां क्या कर रहे हो। उसने दरोगा को बताया कि उसकी बहन नहीं मिल रही उसे ही ढूंढ रहा हूं, तो उसने जाने को कहा। वह घर लौट आया था। लगभग एक घंटे बाद उसकी बहन को बदहवास हालत में घर के बाहर फेंककर चले गए थे। बहन ने बताया था कि वह शौच के लिए गई थी, तभी पीछे से उसका मुंह दबाकर उसे स्कार्पियो में डाल दिया गया और वहां उसके साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया, जिसमें एक वर्दीधारी भी था। बहन ने दोनों की शक्लें देखी थीं इसलिए बहन ने उन्हें पहचान लिया। पीडि़ता के भाई ने शिवबरन के भाई पर भी धमकाने का आरोप लगाया।
पीडि़त परिवार को मिले सुरक्षा
सचेंडी गैंगरेप कांड पर पीडि़ता की मदद के लिए कोर्ट पहुंचे कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने पीडि़त परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। बताया कि परिवारवालों पर दबाव बनाया जा रहा है। अभियुक्तों के मिलने-जुलने वालों की तरफ से रुपयों का लालच दिखाकर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। यह जघन्य व क्रूर घटना है। रक्षक ने ही भक्षक बनने का काम किया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मामले का संज्ञान लिया है। उनके निर्देश पर ही मैं यहां आया हूं और परिवार के साथ खडृा हूं। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस तरह के संवेदनशील मामले में सतर्कता बरतनी चाहिए। इससे सरकार के साथ पुलिस-प्रशासन की छवि भी खराब हो रही है।