सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Sachendi case absconding sub inspector location traced to Prayagraj victim brother says we want justice

सचेंडी गैंगरेप मामला: फरार दरोगा की लोकेशन प्रयागराज में मिली; पीड़ित भाई बोला- पैसे नहीं…इंसाफ चाहिए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 09 Jan 2026 10:03 AM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: सचेंडी में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी फरार दरोगा की लोकेशन प्रयागराज में मिली है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें वाराणसी और प्रयागराज रवाना हो गई हैं। वहीं, पीड़ित परिवार ने रुपयों का लालच ठुकराकर इंसाफ की मांग की है।

Kanpur Sachendi case absconding sub inspector location traced to Prayagraj victim brother says we want justice
शिवबरन यादव और दरोगा अमित मौर्य - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर के सचेंडी में 14 वर्षीय किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी दरोगा अमित मौर्य की लोकेशन प्रयागराज की मिली है। पुलिस की दो टीमें घेराबंदी के लिए प्रयागराज और वाराणसी के लिए रवाना हो गई हैं। इससे पूर्व बुधवार और गुरुवार को क्राइम ब्रांच ने लखनऊ की कुछ जगहों पर दबिश दी थी, जहां से दरोगा के निकलने की जानकारी हुई है। कमिश्नरी पुलिस की ओर से मुख्यालय भी रिपोर्ट भेजी गई है।

Trending Videos

सचेंडी के एक गांव निवासी युवक की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक उसकी 14 वर्षीय बहन सोमवार रात करीब 10 बजे किसी कार्य से घर से थोड़ी दूरी पर गई थी। रात करीब 12 बजे लाैटने पर बताया कि रास्ते में काली कार सवार दो युवकों ने उसको अंदर खींच लिया और घर से दूर रेलवे लाइन किनारे ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने अज्ञात कार सवारों पर अपहरण और दुष्कर्म की एफआईआर कराई।

विज्ञापन
विज्ञापन

दरोगा के लखनऊ में छिपे होने की सूचना आई थी
बुधवार को एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने पीड़िता के बयान लिए जिसमें उसने यू-ट्यूबर शिवबरन यादव और दरोगा अमित मौर्य पर आरोप लगाए। उसकी शिकायत पर पॉक्सो और सामूहिक दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाई गईं। शिवबरन सिंह को बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि दरोगा फरार था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दरोगा के लखनऊ में छिपे होने की सूचना आई थी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने वहां दबिश दी थी।

आरोपी दरोगा की तलाश जारी
टीम के पहुंचने से पहले ही दरोगा निकल गया। अब उसकी लोकेशन प्रयागराज की आई है। टीमें घेराबंदी के लिए प्रयागराज, वाराणसी और आसपास के जिले के लिए निकल गई हैं। उसके कुछ रिश्तेदारों और जान पहचान वालों से पूछताछ हुई है। रिश्तेदारों घर भी गई थी। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल के मुताबिक आरोपी दरोगा की तलाश जारी है। उसको गिरफ्तार किया जाएगा। क्राइम ब्रांच और अन्य टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

भाई बोला, रुपयों का दिया गया लालच पर मुझे इंसाफ चाहिए
कोर्ट में बयान दर्ज कराने लाई गई पीडि़ता के साथ वहां मौजूद उसके भाई ने मीडिया को बताया कि कुछ लोग रुपयों का लालच देकर मामले को रफादफा कराने का झांसा दे रहे हैं लेकिन उसे इंसाफ चाहिए। उसे रुपये देने की बात कही उनसे उसने हाथ फैलाकर इज्जत वापस लौटाने की दुहाई दी है। भाई ने बताया कि घटना वाली रात बहन के न मिलने पर वह लोग ढूंढ रहे थे इस दाैरान रेलवे लाइन के पास एक काले रंग की स्कार्पियो पर पुलिस की कैप व डंडा रखा दिख रहा था और एक मोटरसाइकिल पर शिवबरन दिखाई दिया।

मुंह दबाकर उसे स्कार्पियो में डाल दिया गया
जब उसने शिवबरन से रात को वहां खड़े होने के बारे में पूछा तभी दरोगा ने हड़काया कि तुम इतनी रात को यहां क्या कर रहे हो। उसने दरोगा को बताया कि उसकी बहन नहीं मिल रही उसे ही ढूंढ रहा हूं, तो उसने जाने को कहा। वह घर लौट आया था। लगभग एक घंटे बाद उसकी बहन को बदहवास हालत में घर के बाहर फेंककर चले गए थे। बहन ने बताया था कि वह शौच के लिए गई थी, तभी पीछे से उसका मुंह दबाकर उसे स्कार्पियो में डाल दिया गया और वहां उसके साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया, जिसमें एक वर्दीधारी भी था। बहन ने दोनों की शक्लें देखी थीं इसलिए बहन ने उन्हें पहचान लिया। पीडि़ता के भाई ने शिवबरन के भाई पर भी धमकाने का आरोप लगाया।

पीडि़त परिवार को मिले सुरक्षा
सचेंडी गैंगरेप कांड पर पीडि़ता की मदद के लिए कोर्ट पहुंचे कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने पीडि़त परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। बताया कि परिवारवालों पर दबाव बनाया जा रहा है। अभियुक्तों के मिलने-जुलने वालों की तरफ से रुपयों का लालच दिखाकर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। यह जघन्य व क्रूर घटना है। रक्षक ने ही भक्षक बनने का काम किया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मामले का संज्ञान लिया है। उनके निर्देश पर ही मैं यहां आया हूं और परिवार के साथ खडृा हूं। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस तरह के संवेदनशील मामले में सतर्कता बरतनी चाहिए। इससे सरकार के साथ पुलिस-प्रशासन की छवि भी खराब हो रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed