UP: आतंकी लिंक पर शिकंजा, डॉ. शाहीन के साथ गायब सात डॉक्टरों से पूछताछ, दिल्ली से लेकर लखनऊ तक पहुंचीं टीमें
Kanpur News: दिल्ली ब्लास्ट में डॉ. शाहीन का नाम आने के बाद जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से बिना बताए गायब हुए सात डॉक्टरों से जांच एजेंसी की टीमें पूछताछ कर रही हैं। हालांकि अधिकतर ने कॉलेज छोड़ने का कारण कम सैलरी बताया है।
विस्तार
डाॅ. शाहीन के समय जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज छोड़कर बिना बताए गायब होने वाले सात डॉक्टरों के पास अब जांच एजेंसी की टीमें पहुंच रही हैं। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक टीमें पूछताछ कर रही हैं और डाटा जुटा रही हैं। हालांकि अभी सिर्फ पूछताछ ही की गई है। दिल्ली ब्लास्ट में डॉ. शाहीन का नाम आने के बाद इसका कनेक्शन कार्डियोलाॅजी के डाॅ. आरिफ से जुड़ा था।
इसके बाद जांच एजेंसियों ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। रोजाना टीमें मेडिकल कॉलेज जाकर जानकारी जुटा रही हैं। पूछताछ में अधिकतर ने मेडिकल कॉलेज छोड़ने का कारण कम सैलरी और ज्यादा खर्च ही बताया। सात डॉक्टरों में से लगभग सभी की जानकारी टीम को हो गई है और पूछताछ चल रही है। कोई दुबई चला गया तो कोई दिल्ली में तो किसी ने प्राइवेट तो किसी ने दूसरी सरकारी नौकरी करनी शुरू कर दी है।
डॉ. आरिफ की सैलरी रोकी गई
कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट प्रशासन ने डॉ. आरिफ की सैलरी रोक दी। अस्पताल प्रशासन की ओर से बनाई गई कमेटी ने जांच भी शुरू कर दी है। 10 बिंदुओं पर बनाए गए ड्राफ्ट में नाम, राज्य और धर्म का उल्लेख किया गया है। पहले चरण में प्रथम वर्ष के 30 छात्रों का सत्यापन हो रहा है। डाॅ. आरिफ का नाम दिल्ली बम धमाके के षड्यंत्र में शामिल डाॅ. शालिनी के नेटवर्क से जुड़ गया है। इसी कारण इस पर कार्रवाई की गई है। इसे सुरक्षा एजेंसी पिछले दिनों उठा ले गई थी।
तुम इतने सीधे हो यूपी में कैसे होगा तुम्हारा गुजारा
कार्डियोलॉजी में जितने दिन भी डॉ. आरिफ रहा बहुत कम बात करने के साथ ही जो काम बोला जाता वह कर देता था। यह बात साथ काम करने वाले डाॅक्टरों ने बताई। कहा कि उससे डॉक्टर और सहयोगी कहते भी थे कि तुम इतने सीधे हो यूपी में तुम्हारा गुजारा कैसे होगा। इस बात पर वह मुस्कुराता और कहता कि मैं ऐसा ही हूं। जिस दिन डॉ. आरिफ को उठाया गया उस दिन भी उसने अपनी इमरजेंसी की शाम की ड्यूटी पूरी की। डॉक्टरों के साथ राउंड लिया और फिर वह घर गया।