Kanpur: डॉ. शाहीन के साथ कुछ एनजीओ का नाम सामने आया, खंगाले जा रहे हैं CCTV…क्राइम ब्रांच और स्वॉट लगाई
Kanpur News: जांच एजेंसियां कमिश्नरी पुलिस के सहयोग से एक से डेढ़ महीने पहले के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाश रही हैं। उनको कुछ इनपुट मिले हैं, जिसकी मदद से डॉ. शाहीन, डॉ. परवेज और अन्य के साथ जुड़े लोगों की पहचान कराई जा रही है।
विस्तार
डॉ. शाहीन के साथ कुछ सामाजिक संस्थाओं (एनजीओ) के नाम भी सामने आया हैं। इन संस्थाओं ने जलसे, मुशायरा समेत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए हैं। साथ ही कुछ क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया। जांच एजेंसी एनजीओ के पदाधिकारियों और डॉ. शाहीन से जुड़ी रही महिलाओं की जानकारी जुटा रही है।
फरीदाबाद में पकड़े गए विस्फोटक और दिल्ली विस्फोट में नाम आने के बाद डॉ. शाहीन की पूर्व की गतिविधियां देखी जा रही हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाहीन कुछ सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़ी हुई थी। वह जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को छोड़ने के बाद भी कानपुर, लखनऊ, इटावा, फतेहपुर समेत अन्य शहरों में आयोजित कार्यक्रमों में जाया करती थी।
आयोजकों से फुटेज और फोटो ली जाएगी
इस दौरान उसने काफी लोगों से मुलाकात की, इसकी जानकारी जांच एजेंसियों को हुई है। अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इस दौरान कोई बड़ी साजिश तो नहीं रची गई। उन कार्यक्रमों में कश्मीर के कुछ युवकों के शामिल होने का अंदेशा है] जिसके लिए आयोजकों से फुटेज और फोटो ली जाएगी। जांच एजेंसियां तस्दीक में जुटी हैं कि कहीं उस कार्यक्रम में डॉ. उमर या डॉ. आरिफ तो शामिल नहीं हुए थे।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे
जांच एजेंसियां कमिश्नरी पुलिस के सहयोग से एक से डेढ़ महीने पहले के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाश रही हैं। उनको कुछ इनपुट मिले हैं, जिसकी मदद से डॉ. शाहीन, डॉ. परवेज और अन्य के साथ जुड़े लोगों की पहचान कराई जा रही है। यह सीसीटीवी कैमरे संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों के हैं।
क्राइम ब्रांच और स्वॉट लगाई
कमिश्नरी पुलिस ने डॉ. शाहीन और उससे जुड़े लोगाें की पड़ताल में क्राइम ब्रांच और स्वॉट टीमें लगा दी हैं। यह जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, सैफई मेडिकल कॉलेज, कन्नौज मेडिकल कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों की जांच में जुट गई हैं। टीमों ने कई डॉक्टरों की कॉल डाटा रिकार्ड निकलवाए हैं। उनसे डॉ. शाहीन के बातचीत होने के सुराग मिले थे।