{"_id":"691bde3e79cf2d320b0aa3bb","slug":"kanpur-accident-double-decker-bus-overturns-on-expressway-three-passengers-died-more-than-two-dozen-injured-2025-11-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस पलटी, तीन यात्रियों की मौत…दो दर्जन से अधिक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस पलटी, तीन यात्रियों की मौत…दो दर्जन से अधिक घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Tue, 18 Nov 2025 08:22 AM IST
सार
Kanpur News: अरौल थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।
विज्ञापन
Kanpur Road Accident
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर में बिल्हौर के अरौल थानाक्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर ही तीन यात्रियों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस दिल्ली से बिहार की तरफ जा रही थी और बिल्हौर के अरौल थानाक्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर मोड़ के पास पहुंची। भोर का समय होने के कारण संभवतः चालक नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। हादसा इतना भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
15 गंभीर घायल हैलट रेफर
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल सीएचसी ले जाया गया। वहीं, 15 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।