{"_id":"693e823f2052349e3e03237c","slug":"kanpur-shivpal-yadav-targeted-bjp-saying-resorting-to-dishonest-means-to-win-alleging-tampering-with-evms-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: शिवपाल यादव बोले- भाजपा सरकार से हर वर्ग दुखी, यह पूंजीपतियों की सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: शिवपाल यादव बोले- भाजपा सरकार से हर वर्ग दुखी, यह पूंजीपतियों की सरकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Sun, 14 Dec 2025 02:55 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कानपुर में इरफान सोलंकी और नसीम सोलंकी के आवास पर पहुंचकर भाजपा सरकार पर जीत के लिए बेईमानी करने और ईवीएम मशीनों के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव रविवार को निजी कार्यक्रमों में शामिल होने महानगर आए। उन्होंने भाजपा और प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया। कहा कि एसआईआर भाजपा सरकार की साजिश है। इस सरकार से हर वर्ग दुखी है। यह लोगों की नहीं पूजीपतियों की सरकार है।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नए वोटरों का नाम जुड़वाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को गंभीरता से काम करना होगा। पूंजीपतियों की पार्टी भाजपा देश के मध्यम वर्ग और गरीबों को कमजोर कर रही है। किसान परेशान हैं। उन्हें जरूरत पर खाद नहीं मिल रही है। महानगर को स्मार्ट सिटी बनाए जाने को लेकर उन्होंने तंज कसा। कहा कि सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे, जगह-जगह फैली गंदगी। कानपुर सहित दूसरे शहरों के स्मार्ट सिटी योजना का यही हाल है। महानगर आगमन पर सबसे पहले बिल्हौर के पास अरौल कट पर प्रदेश सचिव आशीष चौबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत किया। इसके बाद वह जाजमऊ स्थित सपा विधायक नसीम सोलंकी व पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के घर गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह वह सपा नेता हरिओम पांडे, बलवंत यादव व अनुज तिवारी और काकादेव स्थित डाॅ. आनंद झा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस माैके पर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, अमिताभ बाजपेई, नितेंद्र यादव, विधायक हसन रूमी, अपर्णा जैन, आकाश यादव, मुनींद्र शुक्ला, दिलीप यादव, सचिन टांगड़ी, संजय सिंह, बंटी सेंगर, ऋषि दुबे, हरि कुशवाहा, कार्तिकेय शुक्ला, अब्दुल शमी शाह आदि माैजूद रहे।
शिवपाल यादव बोले, एसआईआर भाजपा की साजिश
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने एसआईआर को भाजपा की साजिश बताया और कहा कि भाजपा सरकारों से हर व्यक्ति दुखी है। दावा किया कि वर्ष 2027 के चुनाव में सपा सरकार बनाएगी। सपा के राष्ट्रीय महासचिव यादव ने मंधना में वरिष्ठ सपा नेता हरिओम पांडेय के आवास पर यह बात कही। इस मौके पर सपा ग्रामीण अध्यक्ष और पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला, आयुष पांडेय, कार्तिकेय शुक्ला, अभयपुरी, राघवेंद्र यादव, बलवंत यादव और अनुज यादव ने उनका स्वागत किया। वहीं, पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के घर पहुंचते ही सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी होने पर कहा कि बीजेपी पीडीए से घबराई हुई है।