Kanpur: शुभम की तस्वीर पर राखी बांध रोई बहन, परिवार ने आंसुओं से मनाया रक्षाबंधन, कही ये बात
Kanpur News: पहलगाम आतंकी हमले में हुए शुभम द्विवेदी की बहन आरती ने अपने भाई की तस्वीर पर राखी बांधकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस गमगीन मौके पर परिवार की आंखें नम थीं और सभी शुभम की पुरानी बातों को याद कर रहे थे।
विस्तार
कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत हुए शुभम द्विवेदी की बहन आरती ने इस रक्षाबंधन पर भाई की तस्वीर पर तिलक कर भावुक श्रद्धांजलि दी। बहन ने अन्य भाइयों सौरभ और सौमित्र की कलाई पर राखी बांधते हुए शुभम की पिछली रक्षाबंधन की बातें याद कीं और फूट-फूटकर रो पड़ी।
घर का माहौल पूरी तरह गमगीन रहा
इस मौके पर हर सदस्य की आंखें नम थीं शुभम की याद में डूबे परिवार ने रक्षाबंधन को श्रद्धा और आंसुओं के साथ मनाया। बहन आरती ने बताया कि राखी बांध कर जब पैसे देने होते थे, तो हाथ में कुछ पैसे रख देता था। कहता था हाथ खोलकर देखो बहुत रुपये दिए हैं।
तस्वीर के सामने दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि
फिर आरती कहती बस इतने, तो कहता अब ऑनलाइन मिलेंगे। आरती ने कहा शुभम हर साल राखी पर सबसे पहले आता था और मिठाई लेकर मुस्कुराता था, लेकिन इस बार उसकी मुस्कान सिर्फ तस्वीर में रह गई है।परिवार ने शुभम की तस्वीर के सामने दीप जलाकर उसे भावभीनी श्रद्धांजलि दी।