{"_id":"695feaed5feccf50ed0910d7","slug":"kanpur-thieves-snatched-a-gold-chain-under-the-pretext-of-asking-for-directions-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: डिप्टी जेलर की पत्नी सीबीसीआईडी से रिटायर्ड दरोगा से पता पूछने के बहाने शातिरों ने सोने की चेन लूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: डिप्टी जेलर की पत्नी सीबीसीआईडी से रिटायर्ड दरोगा से पता पूछने के बहाने शातिरों ने सोने की चेन लूटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:05 PM IST
विज्ञापन
मंजू लता दुबे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बदमाश दिन दहाड़े पुलिस के वजूद काे चैलेंज कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ड्यूटी कर घर लाैट रही महिला सिपाही से लूट की वारदात के बाद गुरुवार को दिनदहाड़े आवास विकास केशवपुरम में बाइक सवार बदमाशों ने सेवानिवृत्त महिला दरोगा की चेन लूट ली और फरार हो गए। लूट की घटना पड़ोसी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। देर शाम कई जगह नाके लगाकर दोपहिया वाहन सवारों की जांच की गई।
Trending Videos
रावतपुर क्षेत्र के आवास विकास केशवपुरम निवासी मंजू लता दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह सीबीसीआईडी से सेवानिवृत्त दरोगा हैं। उनके पति मिर्जापुर में डिप्टी जेलर हैं। गुरुवार दोपहर घर के ठीक सामने बने गायत्री पार्क में पूजा का जल चढ़ाने गई थीं। इस बीच बाइक सवार दो युवक उनके पास आए। बाइक चला रहा युवक हेलमेट लगाए था जबकि पीछे बैठे सवार ने मुंह व चेहरा ढंक रखा था। पीछे बैठे युवक ने पता पूछने के बहाने गले से सोने की चेन लूट ली। वह बदमाश से भिड़ गईं। इस पर बदमाश ने उनको धक्का देकर गिरा दिया और बाले तोड़ने की कोशिश की। बाइक स्टार्ट कर दोनों फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
- फोटो : अमर उजाला
डेढ़ लाख रुपये की थी चेन
लूटी गई सोने की चेन की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये की बताई जा रही है। डीसीपी पश्चिम और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित महिला से घटना की जानकारी ली और घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में ले लिया।
पुलिस की कार्रवाई और तलाश जारी
एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि लुटेरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। क्राइम ब्रांच भी इस पर कार्य कर रहा है। बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घटना ने एक बार फिर शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
28 दिसंबर को लूटा था महिला सिपाही का पर्स
महिला थाने की कंप्यूटर ऑपरेटर पिंकी पाल चमनगंज थाने में बने सरकारी आवास में रहती हैं। 28 दिसंबर की सुबह सात बजे वह नाइट ड्यूटी करके घर लौट रही थी। तभी सीसामऊ में प्रेमनगर प्राइमरी विद्यालय के पास स्कूटी सवार दो युवकों ने उनका मोबाइल लूटा था। इसमें 10 हजार रुपये व अन्य सामान था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कंघी मोहाल निवासी मारूफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मारूफ ने बेकनगंज निवासी शयान रजा उर्फ शयान मिर्जी के लूट करने की बात कबूली थी। बाद में शयान रजा ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसका जुलूस भी निकाला था। अब गुरुवार को फिर से वारदात हो गई।
लूटी गई सोने की चेन की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये की बताई जा रही है। डीसीपी पश्चिम और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित महिला से घटना की जानकारी ली और घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में ले लिया।
पुलिस की कार्रवाई और तलाश जारी
एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि लुटेरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। क्राइम ब्रांच भी इस पर कार्य कर रहा है। बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घटना ने एक बार फिर शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
28 दिसंबर को लूटा था महिला सिपाही का पर्स
महिला थाने की कंप्यूटर ऑपरेटर पिंकी पाल चमनगंज थाने में बने सरकारी आवास में रहती हैं। 28 दिसंबर की सुबह सात बजे वह नाइट ड्यूटी करके घर लौट रही थी। तभी सीसामऊ में प्रेमनगर प्राइमरी विद्यालय के पास स्कूटी सवार दो युवकों ने उनका मोबाइल लूटा था। इसमें 10 हजार रुपये व अन्य सामान था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कंघी मोहाल निवासी मारूफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मारूफ ने बेकनगंज निवासी शयान रजा उर्फ शयान मिर्जी के लूट करने की बात कबूली थी। बाद में शयान रजा ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसका जुलूस भी निकाला था। अब गुरुवार को फिर से वारदात हो गई।