Kanpur: दो नशेबाजों ने चलाए ईंट-पत्थर, चपेट में आई बीएड छात्रा की मौत, परिजनों में मचा कोहराम…जांच शुरू
Kanpur News: शुक्लागंज में नशेबाजों के आतंक ने एक होनहार छात्रा की जान ले ली। मंदिर से दर्शन कर लौट रही समीक्षा पर नशेबाजों की ईंट काल बनकर गिरी। छात्रा की मौत से पूरे कंचन नगर इलाके में मातम और आक्रोश का माहौल है।
विस्तार
कानपुर के शुक्लागंज में कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र के राजधानी मार्ग सर्वोदय नगर मोड़ के पास दो दिन पहले दो नशेबाज युवकों ने आपसी विवाद के चलते ईट-पत्थर चलाए, जिसकी चपेट में अपनी सहेली के साथ मंदिर से दर्शन कर घर को लौट रही एक बीएड की छात्रा चपेट में आ गई। सिर पर ईट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी आज सुबह मौत हो गई।
मोहल्ला कंचन नगर निवासी समीक्षा शुक्ला (24) जोकि कानपुर के डीएवी कॉलेज में बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। वह 14 जनवरी की रात में पड़ोस की रहने वाली अपनी सहेली के साथ गोपीनाथपुरम मोहल्ला स्थित खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर वापस घर को लौट रही थी। तभी सर्वोदय नगर मोड़ के पास आपस में विवाद कर रहे दो नशेबाज युवकों ने पत्थर बाजी कर दी, जिससे ईट समीक्षा को जा लगी।
24 दिसंबर को ही छोटी बहन का बर्थडे मनाया गया था
सिर पर गंभीर चोट लगने से वह वहीं गिर गई। सूचना पर परिजन पहुंचे और राजधानी मार्ग स्थित एक अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर कानपुर माल रोड स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। यहां शुक्रवार सुबह छात्रा की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका की बड़ी बहन राधिका शुक्ला ने बताया कि 24 दिसंबर को ही छोटी बहन का बर्थडे मनाया गया था।
तहरीर आने पर कार्रवाई होगी
पुलिस में शिकायत करने की बात पर बताया कि नशेबाज युवक दबंग किस्म के बताए जा रहे हैं, जिससे परिवार के लोग भयभीत हैं। इस कारण अब तक उन्होंने सूचना नहीं दी है। वहीं छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का कहना रहा की सड़क पर खुलेआम नशेबाजी होती है, जिस पर प्रशासन को रोक लगाना चाहिए। कोतवाली गंगा घाट प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
