{"_id":"6023bcde2103fa4b966d9dd7","slug":"lady-took-samadhi-in-ghatampur-up","type":"story","status":"publish","title_hn":"भगवान मिलने के लिए बुला रहे हैं... कहकर महिला ने घर की चौखट पर ली समाधि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भगवान मिलने के लिए बुला रहे हैं... कहकर महिला ने घर की चौखट पर ली समाधि
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 10 Feb 2021 04:31 PM IST
विज्ञापन
महिला ने ली समाधि
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
यूपी में घाटमपुर के सजेती थाना क्षेत्र के मढ़ा गांव में बुधवार को एक महिला ने अपने घर के बाहर समाधि ले ली। परिजनों ने बताया कि महिला को सपने में भगवान दिखते थे। वह कई दिनों से समाधि लेने की बात कह रही थी।
महिला गोमती (55) कहती थी कि भगवान उसे बुला रहे हैं उनसे मिलने के लिए मेरा समाधि लेना जरूरी है। भगवान से मिलने जा रही हूं। यह बात कहकर महिला ने समाधि ले ली। इस घटना से क्षेत्रियों में हड़कंप मच गया।
एसओ रवीन्द्र मिश्र ने बताया कि अंधविश्वास के चलते महिला ने स्वेच्छा से समाधि ली है। महिला की पांच संतानें दो बेटियां व तीन बेटे हैं। चार की शादी हो चुकी है व एक अविवाहित है।
तंबू व सारा सामान उठा ले गई पुलिस
गोमती के समाधि की घटना को उसके ठंडे पड़ रहे तंत्रमंत्र के गोरखधंधे को एक बार फिर जान देने के प्रयासों से जोड़कर देखा जा रहा था। समाधि स्थल के आसपास पंडाल लगाने के साथ उचाई पर बने घरों में लाउडस्पीकर भी लगाया गया था।
यहां पहुंचने वाले अंधविश्वास में फंसे लोगों व महिलाओं को बैठने की बाकायदा कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लगाए गए तंबू के साथ लाउडस्पीकर, साउंड व जनरेटर समेत अन्य सारा सामान उठा ले गई।
Trending Videos
महिला गोमती (55) कहती थी कि भगवान उसे बुला रहे हैं उनसे मिलने के लिए मेरा समाधि लेना जरूरी है। भगवान से मिलने जा रही हूं। यह बात कहकर महिला ने समाधि ले ली। इस घटना से क्षेत्रियों में हड़कंप मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसओ रवीन्द्र मिश्र ने बताया कि अंधविश्वास के चलते महिला ने स्वेच्छा से समाधि ली है। महिला की पांच संतानें दो बेटियां व तीन बेटे हैं। चार की शादी हो चुकी है व एक अविवाहित है।
तंबू व सारा सामान उठा ले गई पुलिस
गोमती के समाधि की घटना को उसके ठंडे पड़ रहे तंत्रमंत्र के गोरखधंधे को एक बार फिर जान देने के प्रयासों से जोड़कर देखा जा रहा था। समाधि स्थल के आसपास पंडाल लगाने के साथ उचाई पर बने घरों में लाउडस्पीकर भी लगाया गया था।
यहां पहुंचने वाले अंधविश्वास में फंसे लोगों व महिलाओं को बैठने की बाकायदा कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लगाए गए तंबू के साथ लाउडस्पीकर, साउंड व जनरेटर समेत अन्य सारा सामान उठा ले गई।
