सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Lekhpal suicide after being threatened with dismissal In Fatehpur Today was his wedding

UP: 'SIR का कार्य करो वरना...', प्रपत्र फीडिंग के लिए कानूनगो ने दी धमकी; लेखपाल ने शादी से एक दिन पहले दी जान

अमर उजाला नेटवर्क, फतेहपुर Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 26 Nov 2025 01:31 PM IST
सार

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बर्खास्तगी की चेतावनी पर लेखपाल ने खुदकुशी कर ली। मंगलवार सुबह कानूनगो घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि उन्हें एसडीएम ने भेजा है। एसआईआर प्रपत्र फीडिंग के लिए दरवाजे पर रखकर कहा कि इसे करो वरना बर्खास्त कर दिया जाएगा। उसकी आज बरात जानी थी। 

विज्ञापन
Lekhpal suicide after being threatened with dismissal In Fatehpur Today was his wedding
Lekhpal suicide - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फतेहपुर के बिंदकी में बर्खास्तगी की चेतावनी से तनाव में आए लेखपाल ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसकी 26 नवंबर यानि आज शादी थी। लेखपाल को एसआईआर अभियान में लगाया गया था। इसी भागदौड़ में उससे काम में थोड़ी चूक हुई थी।
Trending Videos


घटना की जानकारी मिलते ही अन्य लेखपाल और परिजन विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के सहायक समीक्षा अधिकारी एसडीएम और कानूनगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मामले की सूचना मिलते ही एएसपी व एडीएम मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन देर शाम तक परिजनों ने शव नहीं उठने दिया था।
 

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा कस्बा बागबादशाही निवासी सुधीर कुमार (35) ने वर्ष 2024 में लेखपाल की नौकरी पाई थी। उनकी नियुक्ति बिंदकी तहसील में थी। अभी वह प्रोबेशन में चल रहे थे। 
 

वह जहानाबाद विधानसभा में एसआईआर का काम बीएलओ के तौर पर देख रहे थे। सुधीर की 26 नवंबर को खजुहा ब्लॉक के ही सीतापुर गांव में बरात जानी थी। इसके लिए कुछ दिन पहले उन्होंने अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र तहसीलदार को दिया था।
 

लेखपाल की बहन अमृता सिंह ने बताया कि तहसील सभागार में मतदाता पुनरीक्षण कार्य की 22 नवंबर को बैठक थी। शादी के कामकाज की वजह से भाई बैठक में नहीं जा सका। 
 

इस पर सहायक समीक्षा अधिकारी (ईआरओ) एसडीएम संजय कुमार सक्सेना ने भाई को निलंबित करने की कार्रवाई के लिए कहा था। इससे भाई मानसिक तनाव में चल रहा था।

मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे कानूनगो शिवराम दरवाजे पर पहुंचे। कानूनगो ने कहा कि उन्हें एसडीएम ने भेजा है। एसआईआर प्रपत्र फीडिंग के लिए दरवाजे पर रखकर भाई से कहा कि चुनाव कार्य करो वरना बर्खास्त कर दिया जाएगा।

इसके बाद भाई कमरे में चला गया। कुछ देर तक बाहर न आने पर दरवाजा खटखटाया। भीतर से कोई जवाब न मिलने पर खिड़की से झांका तो भाई कमरे की छत के हुक पर रस्सी के फंदे से लटक रहा था।
 

एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि वह मौके पर हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। परिजनों को शव का पोस्टमाॅर्टम कराने के लिए समझाया जा रहा है।

परिजनों के शिकायती पत्र पर प्राथमिकी का प्रावधान नहीं है। वह पूरे मामले की जांच कराएंगे। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। - अविनाश त्रिपाठी, एडीएम

वह बात करने की स्थित में फिलहाल नहीं है। उन पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं। वह बस इतना ही कह सकते हैं। - संजय सक्सेना, एसडीएम
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed