Kanpur: गलत दिशा में वाहन चलाने वालों का निरस्त होगा लाइसेंस, पुलिस-आरटीओ की टीम मिलकर करेगी काम, पढ़ें अपडेट
Kanpur News: नाबालिगों के वाहन चलाने पर रोक लगाने के लिए पुलिस आज से सख्ती करेगी। यही नहीं, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों का लाइसेंस भी निरस्ता होगा। साथ ही, रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी। इसके लिए पुलिस और आरटीओ की टीम मिलकर काम करेगी।
विस्तार
कानपुर में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने गलत दिशा में वाहन चलाने वालों का लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा-281 के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। इसी तरह नाबालिगों के वाहन चलाने पर भी सख्ती के आदेश जारी किए हैं। मंडलायुक्त ने पुलिस और आरटीओ को निर्देशित किया है कि वे नाबालिगों के वाहन चलाने पर रोक लगाने के लिए टीम बनाकर काम करें।
इसके लिए स्कूलों को भी दिशाश्रनिर्देश जारी करने को कहा है। मंगलवार को मंडलायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में यात्री बसों में ओवरलोडिंग का मामला भी उठा। इस पर उन्होंने चेकिंग अभियान चलाने और दोषी पाए जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने शहर में ऐसे स्थानों व सड़कों (ब्लैक स्पॉट) को चिन्हित कर ठीक करने को कहा, जहां दुर्घटनाएं अधिक होती हैं।
इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया है। मंडलायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि हाई-वे पर कार्य चल रहा है, इस तरह का बोर्ड जरूर लगाएं। बोर्ड नहीं लगाया जाता है तो वहां एजेेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह हाईवे पर आ रहे छुट्टा जानवरों को भी रोकने की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया है।
घाटमपुर मार्ग सबसे खतरनाक
जिले में घाटमपुर मार्ग सबसे खतरनाक है। यहां दुर्घटनाएं और इनमें मरने वालों की संख्या काफी अधिक है। इसमें सुधार के लिए मंडलायुक्त ने एनएचएआई को बजट की स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा।
ये निर्देश भी दिए गए
- टोल प्लाजा पर चालान करते समय नंबर प्लेट की फोटो आरटीओ को भेजें।
- राजमार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने व जनपदों में दुर्घटना के स्थानीय कारणों की जांच कर सुधार किया जाए।
- बसों का परिचालन वजन की सीमा के तहत सुनिश्चित कराया जाए।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
एडीसीपी (ट्रैफिक), संतोष कुमार, आरटीओ (प्रवर्तन) कानपुर, विदिशा सिंह, आरटीओ (प्रशासन) कानपुर, राकेंद्र कुमार सिंह, आरएम रोडवेज अनिल कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।