Mahoba Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत…नहीं लगाए थे हेलमेट, जांच शुरू
Mahoba News: झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने थे।

विस्तार
महोबा जिले में झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार की रात कबरई खनिज बेरियर के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर जांच की। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। इससे दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं और जान चली गई।

हादसे की मुख्य वजह बाइक सवारों के गलत दिशा में होना माना जा रहा है। जनपद बांदा के पोड़ाबाग निवासी ज्ञानबाबू (27) अपने साथी सूरज सिंह (30) के साथ बाइक से शुक्रवार की शाम किसी कार्य से पत्थरमंडी कबरई आया था। रात करीब 11 बजे दोनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे। तभी कबरई खनिज बेरियर के पास बांदा की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।
परिजनों में मचा कोहराम
हादसे में ज्ञानबाबू की मौके पर मौत हो गई जबकि सूरज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज बांदा ले जाया गया लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। एक साथ दो युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार सड़क पर गलत दिशा में चल रहे थे।
जांच में जुटी पुलिस
इससे हादसा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। थानाध्यक्ष सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया का कहना है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को कब्जे में लिया गया है। दुर्घटना की जांच कराई जा रही है। मृतकों के परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।