{"_id":"693ffbf89c459bc32608668e","slug":"man-misdeed-with-woman-in-banda-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda: जिससे शादी तय हुई, उसी पर दुष्कर्म करने का आरोप, इंस्पेक्टर बोले- प्रकरण की जांच चल रही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda: जिससे शादी तय हुई, उसी पर दुष्कर्म करने का आरोप, इंस्पेक्टर बोले- प्रकरण की जांच चल रही
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 15 Dec 2025 05:46 PM IST
सार
जिससे शादी तय हुई उसी पर दुष्कर्म करने का आरोप है। युवती ने शादी के एवज में पांच लाख मांगने का भी आरोप लगाया है। मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शादी तय होने के बावजूद युवक ने युवती के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया। उसके कपड़े फाड़ दिए। किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की मां अपना इलाज कराने लखनऊ गई थी। जब वह वहां से लौटी तो युवती ने पूरी घटना बताई। उसने लड़के पक्ष से बात की उल्टा रुपये की मांग करते हुए कहा कि पांच लाख दे दो तो शादी कर लेंगे। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
Trending Videos
तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी बेटी की शादी वर्ष 2023 में गांव के ही एक युवक के साथ तय की थी लेकिन शादी नहीं हो सकी थी। इस बीच वह अपना इलाज कराने लखनऊ चली गईं, वहां से लौटकर आई तो उसकी बेटी ने बताया कि 20 नवंबर 2025 को आरोपी होने वाले पति ने उसके साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया। जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने लड़के के घर से शिकायत की तो आरोपी ने उल्टा पांच लाख रुपये की मांग की, कहा कि पांच लाख दे दो, तो वह शादी कर लेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता की मां ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। इस संबंध में तिंदवारी थाना इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। प्रकरण की पूरी जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
