{"_id":"6946ec50ce0c6346bc0ae518","slug":"nine-roads-in-akbarpur-are-encroached-upon-causing-intermittent-traffic-jams-kanpur-news-c-220-1-akb1002-135681-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: अकबरपुर में नौ मार्गाें पर अतिक्रमण, रुक-रुक कर लगता जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: अकबरपुर में नौ मार्गाें पर अतिक्रमण, रुक-रुक कर लगता जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर देहात। अकबरपुर जिला मुख्यालय का नगर है। नौ मार्गाें पर बेहिसाब अतिक्रमण सुगम आवागमन में बाधक है। फुटपाथ तक दुकानें और सड़क तक सामान सजाने से मुख्य सड़क संकरी हो गई है। रुक-रुक कर पूरे दिन जाम लगता है। कई बार राहगीर दुर्घटना का शिकार होते हैं।
अकबरपुर से दो हाईवे निकले हैं। यहां तहसील, ब्लॉक कार्यालय, एआरटीओ कार्यालय, पोस्टमार्टम हाउस, मेडिकल कॉलेज है। वहीं, माती में कलक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस कार्यालय, कचहरी व अन्य जिला स्तरीय कार्यालय हैं। पूरे जिले से लोगों की आवाजाही होती है। सड़कों पर यातायात भार अधिक है। इधर प्रमुख नौ मार्गाें पर बेहिसाब अतिक्रमण है। रोक के बाद भी दुकानदार नाली के बाद सड़क तक कब्जा किए हैं।
स्टेट बैंक मार्ग से नमस्ते चौराहा तक सड़क पर बाजार सजता है। कई जगह अवैध वाहन पार्किंग होती है। इससे पूरे दिन रुक-रुक कर जाम लगता है। इसी प्रकार कानपुर इटावा हाईवे के चारों सर्विस लेन पर भी अतिक्रमण है। बाढ़ापुर मार्ग और माती मार्ग पर अतिक्रमण की वजह से वाहन रेंगते हुए निकल पाते हैं। पैदल राहगीरों के लिए जगह नहीं बचती है। उन्हें वाहनों के बीच से होकर निकलना पड़ता है। इससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं। कई बार मुनादी के बाद भी नौ प्रमुख मार्गों को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा सका है।
.....................
वर्जन..............
नगर के नौ मार्गाें पर अतिक्रमण को चिह्नित किया गया है। रेहड़ी पटरी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाया गया है मगर दुकानदार वहां दुकानें नहीं लगाते हैं। इसकी वजह से सड़क पर अतिक्रमण की स्थिति बनती है। कई दुकानदार भी नाली व फुटपाथ पर कब्जा किए हैं। पिछले तीन दिन से मुनादी कराई जा रही है। फुटपाथ व नाला पर अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती की जाएगी। जल्द की अभियान चलाकर सामान जब्त किया जाएगा। - आशीष कुमार, ईओ अकबरपुर।
.................
दृश्य एक :
फोटो- 11 अकबरपुर में स्टेट बैंक मार्ग पर सड़क तक लगी दुकान। संवाद
नाला, फुटपाथ गायब, सड़क तक सजती दुकान
अकबरपुर में स्टेट बैंक मार्ग पर नाला व फुटपाथ पूरी तरह से दुकानदारों के कब्जे में है। हालात ये हैं कि सड़क तक दुकानें सजती हैं। पैदल राहगीरों को वाहनों के बीच आपाधापी में निकलना पड़ता है। इससे कई बार राहगीर वाहनों की टक्कर से घायल हो जाते हैं।
................
दृश्य दो :
फोटो-12 नमस्ते चौराहा के पास सड़क पर लगी फल की ठेलिया व अन्य दुकानें। संवाद
नमस्ते चौराहा के पास सड़क पर सजी फल मंडी
अतिव्यस्त नमस्ते चौराहा पर सड़क पर फलमंडी लगती है। सामुदायिक शौचालय के बाहर सड़क तक दुकानदारों का कब्जा है। कई बार नगर निकाय प्रशासन ने चेतावनी दी लेकिन सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो अतिक्रमण जस का तस है। यहां दोनों ओर से वाहन आने पर जाम लगता है।
...........
दृश्य तीन :
फोटो-13 अकबरपुर में बाढ़ापुर तिराहे पर सड़क पर लगी ठेलिया। संवाद
बाढ़ापुर तिराहे पर यातायात भार अधिक है। दो लेन सड़क है, लेकिन सड़क तक दुकानें लगने से एक लेन ही बचती है। इसकी वजह से वाहन सवारों को आवाजाही में परेशानी होती है। पैदल राहगीर भी वाहनों के बीच ही निकलते हैं। साप्ताहिक बाजार में रविवार व गुरुवार को इस मार्ग पर पूरे दिन रुक रुक कर जाम लगता है।
..................
अतिक्रमण वाले नौ मार्गाें पर एक नजर
- नवीपुर से गजनेर मार्ग पर
- लनवीपुर से केंद्रीय विद्यालय तक
- नवीपुर खारजा नहरव बंबा के बीच
- माती कचहरी के सामने स्थित मार्ग
- कानपुर इटावा हाईवे पुल से माती मार्ग
- हाईवे के चारों सर्विस रोड
- नमस्ते चौराहा से रूरा मार्ग तक
- बाढ़ापुर मार्ग पर
- शुक्ल तालाब के आसपास सड़क के दोनों ओर
Trending Videos
अकबरपुर से दो हाईवे निकले हैं। यहां तहसील, ब्लॉक कार्यालय, एआरटीओ कार्यालय, पोस्टमार्टम हाउस, मेडिकल कॉलेज है। वहीं, माती में कलक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस कार्यालय, कचहरी व अन्य जिला स्तरीय कार्यालय हैं। पूरे जिले से लोगों की आवाजाही होती है। सड़कों पर यातायात भार अधिक है। इधर प्रमुख नौ मार्गाें पर बेहिसाब अतिक्रमण है। रोक के बाद भी दुकानदार नाली के बाद सड़क तक कब्जा किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टेट बैंक मार्ग से नमस्ते चौराहा तक सड़क पर बाजार सजता है। कई जगह अवैध वाहन पार्किंग होती है। इससे पूरे दिन रुक-रुक कर जाम लगता है। इसी प्रकार कानपुर इटावा हाईवे के चारों सर्विस लेन पर भी अतिक्रमण है। बाढ़ापुर मार्ग और माती मार्ग पर अतिक्रमण की वजह से वाहन रेंगते हुए निकल पाते हैं। पैदल राहगीरों के लिए जगह नहीं बचती है। उन्हें वाहनों के बीच से होकर निकलना पड़ता है। इससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं। कई बार मुनादी के बाद भी नौ प्रमुख मार्गों को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा सका है।
.....................
वर्जन..............
नगर के नौ मार्गाें पर अतिक्रमण को चिह्नित किया गया है। रेहड़ी पटरी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाया गया है मगर दुकानदार वहां दुकानें नहीं लगाते हैं। इसकी वजह से सड़क पर अतिक्रमण की स्थिति बनती है। कई दुकानदार भी नाली व फुटपाथ पर कब्जा किए हैं। पिछले तीन दिन से मुनादी कराई जा रही है। फुटपाथ व नाला पर अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती की जाएगी। जल्द की अभियान चलाकर सामान जब्त किया जाएगा। - आशीष कुमार, ईओ अकबरपुर।
.................
दृश्य एक :
फोटो- 11 अकबरपुर में स्टेट बैंक मार्ग पर सड़क तक लगी दुकान। संवाद
नाला, फुटपाथ गायब, सड़क तक सजती दुकान
अकबरपुर में स्टेट बैंक मार्ग पर नाला व फुटपाथ पूरी तरह से दुकानदारों के कब्जे में है। हालात ये हैं कि सड़क तक दुकानें सजती हैं। पैदल राहगीरों को वाहनों के बीच आपाधापी में निकलना पड़ता है। इससे कई बार राहगीर वाहनों की टक्कर से घायल हो जाते हैं।
................
दृश्य दो :
फोटो-12 नमस्ते चौराहा के पास सड़क पर लगी फल की ठेलिया व अन्य दुकानें। संवाद
नमस्ते चौराहा के पास सड़क पर सजी फल मंडी
अतिव्यस्त नमस्ते चौराहा पर सड़क पर फलमंडी लगती है। सामुदायिक शौचालय के बाहर सड़क तक दुकानदारों का कब्जा है। कई बार नगर निकाय प्रशासन ने चेतावनी दी लेकिन सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो अतिक्रमण जस का तस है। यहां दोनों ओर से वाहन आने पर जाम लगता है।
...........
दृश्य तीन :
फोटो-13 अकबरपुर में बाढ़ापुर तिराहे पर सड़क पर लगी ठेलिया। संवाद
बाढ़ापुर तिराहे पर यातायात भार अधिक है। दो लेन सड़क है, लेकिन सड़क तक दुकानें लगने से एक लेन ही बचती है। इसकी वजह से वाहन सवारों को आवाजाही में परेशानी होती है। पैदल राहगीर भी वाहनों के बीच ही निकलते हैं। साप्ताहिक बाजार में रविवार व गुरुवार को इस मार्ग पर पूरे दिन रुक रुक कर जाम लगता है।
..................
अतिक्रमण वाले नौ मार्गाें पर एक नजर
- नवीपुर से गजनेर मार्ग पर
- लनवीपुर से केंद्रीय विद्यालय तक
- नवीपुर खारजा नहरव बंबा के बीच
- माती कचहरी के सामने स्थित मार्ग
- कानपुर इटावा हाईवे पुल से माती मार्ग
- हाईवे के चारों सर्विस रोड
- नमस्ते चौराहा से रूरा मार्ग तक
- बाढ़ापुर मार्ग पर
- शुक्ल तालाब के आसपास सड़क के दोनों ओर
