{"_id":"5f1450757e93ba397d37e4f0","slug":"one-died-due-to-lightning-three-scorched-in-chitrakoot","type":"story","status":"publish","title_hn":"चित्रकूट: बिजली गिरने से एक की मौत, तीन झुलसे, मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चित्रकूट: बिजली गिरने से एक की मौत, तीन झुलसे, मचा कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्रकूट
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 19 Jul 2020 07:28 PM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : गूगल
चित्रकूट जिले के राजापुर में रविवार को कई ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बारिश होेने से कई दिनों से पड़ रही गर्मी से राहत मिली है। मुख्यालय व आसपास भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। राजापुर थाना क्षेत्र के बरद्वारा गांव में खेत मेें धान के पौधे की रोपाई करते समय बिजली गिरने से एक बालिका की मौत हो गई।
जबकि दो किशोरियां झुलस गई। घटना होने से गांव में कोहराम मच गया। रविवार को ग्रामीण क्षेत्र में रूक-रूक कर हल्की बारिश हुई। जिससे कई दिनों से पड़ रही गर्मी से राहत मिली है। वही खरीफ के फसल के लिए भी फायदेमंद रही।
वही राजापुर थाना क्षेत्र के बरद्वारा गांव में दोपहर में एक परिवार के सदस्य खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। उसी समय बिजली गिरने से रोशनी (7) पुत्र बाबूलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वही उसकी बड़ी बहन रेनू (16) व अन्ना (15) पुत्री उरगेश झुलस गए। पुष्पा पुत्री उरगेश घटना से बाल-बाल बच गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
विज्ञापन

Trending Videos
जबकि दो किशोरियां झुलस गई। घटना होने से गांव में कोहराम मच गया। रविवार को ग्रामीण क्षेत्र में रूक-रूक कर हल्की बारिश हुई। जिससे कई दिनों से पड़ रही गर्मी से राहत मिली है। वही खरीफ के फसल के लिए भी फायदेमंद रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
वही राजापुर थाना क्षेत्र के बरद्वारा गांव में दोपहर में एक परिवार के सदस्य खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। उसी समय बिजली गिरने से रोशनी (7) पुत्र बाबूलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वही उसकी बड़ी बहन रेनू (16) व अन्ना (15) पुत्री उरगेश झुलस गए। पुष्पा पुत्री उरगेश घटना से बाल-बाल बच गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।