{"_id":"686c110117495d0c5906d983","slug":"dissolution-of-kurmi-kshatriya-mahasabha-committee-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1001-117704-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: कुर्मि क्षत्रिय महासभा कमेटी की भंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: कुर्मि क्षत्रिय महासभा कमेटी की भंग
विज्ञापन

चित्रकूट। अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल ने उत्तर प्रदेश की कमेटी भंग कर दी है। अब पांच जोन में प्रदेश को बांटकर वाराणसी, झांसी, कानपुर, लखनऊ और बरेली में मुख्यालय बनेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही महासभा की नई कमेटी घोषित की जायेगी। जब तक नई कमेटी गठित नहीं होती। तब तक पुरानी कमेटी के पदाधिकारी कार्य करते रहेंगे। कुर्मी समाज प्रदेश में एक बड़ी ताकत है। इसकी ताकत का एहसास कराने के लिए महासभा अभियान में लगी है, अब बिखरी हुई इस शक्ति को महासभा के मंच तले एकजुट किया जाएगा।
प्रथम जोन पूर्वांचल में 21 जिले होंगे, जिसका मुख्यालय वाराणसी होगा। द्वितीय जोन बुंदेलखंड में सात जिले होंगे, इसका मुख्यालय झांसी में बनाया जाएगा। तृतीय जोन पश्चिमांचल में 14 जिले, जिसका मुख्यालय कानपुर, चतुर्थ जोन मध्य क्षेत्र में 15 जिले इसका मुख्यालय लखनऊ और पांचवां जोन रुहेलखंड में बनेगा, 18 जिले का मुख्यालय बरेली होगा। कहा कि पांचों जोन में एक-एक प्रदेश उपाध्यक्ष व एक एक प्रदेश महासचिव को जिम्मेदारी दी जाएगी। एक माह में प्रदेश कार्य समिति का गठन कर बृहद रूप से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही महासभा की नई कमेटी घोषित की जायेगी। जब तक नई कमेटी गठित नहीं होती। तब तक पुरानी कमेटी के पदाधिकारी कार्य करते रहेंगे। कुर्मी समाज प्रदेश में एक बड़ी ताकत है। इसकी ताकत का एहसास कराने के लिए महासभा अभियान में लगी है, अब बिखरी हुई इस शक्ति को महासभा के मंच तले एकजुट किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रथम जोन पूर्वांचल में 21 जिले होंगे, जिसका मुख्यालय वाराणसी होगा। द्वितीय जोन बुंदेलखंड में सात जिले होंगे, इसका मुख्यालय झांसी में बनाया जाएगा। तृतीय जोन पश्चिमांचल में 14 जिले, जिसका मुख्यालय कानपुर, चतुर्थ जोन मध्य क्षेत्र में 15 जिले इसका मुख्यालय लखनऊ और पांचवां जोन रुहेलखंड में बनेगा, 18 जिले का मुख्यालय बरेली होगा। कहा कि पांचों जोन में एक-एक प्रदेश उपाध्यक्ष व एक एक प्रदेश महासचिव को जिम्मेदारी दी जाएगी। एक माह में प्रदेश कार्य समिति का गठन कर बृहद रूप से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।