{"_id":"686c104f34fdcf32200a1f7e","slug":"electric-current-passed-through-street-light-pole-young-man-died-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-117689-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: स्ट्रीट लाइट के खंभे में उतरा करंट, युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: स्ट्रीट लाइट के खंभे में उतरा करंट, युवक की मौत
विज्ञापन

चित्रकूट। सदर कोतवाली के अमानपुर में सोमवार की सुबह कबाड़ बीन रहा युवक स्ट्रीट लाइट के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
सीतापुर के रामायण मेला के पास जोगी मुहल्ला निवासी शमशाद खान ने बताया कि उसका छोटा भाई अंसार खान (30) कबाड़ बीनने का काम करता था। सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच घर से कबाड़ बीनने के लिए निकला था। करीब सात अमानपुर चकमाली के पास झांसी-मिर्जापुर हाईवे किनारे लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे के पास कबाड़ बीन रहा था। तभी भाई का हाथ खंभा में छू गया।
करंट लगने से भाई जमीन में गिर गया और तपड़ कर मौत हो गई। बताया कि वह दो भाई शमशाद व दिलशाद हैं। आरोप लगाया कि नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही से भाई की जान गई है। जब खंभा में करंट उतर रहा था तो उसको सही क्यों नहीं किया गया। इसके बाद भी ठीक नहीं हुआ तो अन्य लोगाें की भी जान जा सकती है। ईओ लालजी यादव ने इस संबंध में अधिक व्यस्त होने की बात कहकर फोट काट दिया। कोई जवाब नहीं दिया। दोबारा फोन नहीं उठाया। चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता ने तो फोन भी नहीं उठाया। एसडीएम पूजा साहू ने बताया कि मामला जानकारी में नहीं है। ईओ से बात करके लापरवाही करने वालों की जांच करा कार्रवाई कराई जाएगी।
इंसेट-
एक साल पहले लगवाया था खंभा
नगर पालिका ने करीब एक साल पहले सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए खंभा लगाया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई खंभों में बारिश के समय करंट उतर आता है। इसकी नगर पालिका में शिकायत भी की थी लेकिन कर्मचारियों की उदासीनता के कारण खंभों को चेक तक नहीं किया गया। बताया कि अभी कुछ दिन पहले एक कुत्ता की भी मौत हो गई थी। इसके बाद भी सहीं नहीं किया गया।
विज्ञापन

Trending Videos
सीतापुर के रामायण मेला के पास जोगी मुहल्ला निवासी शमशाद खान ने बताया कि उसका छोटा भाई अंसार खान (30) कबाड़ बीनने का काम करता था। सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच घर से कबाड़ बीनने के लिए निकला था। करीब सात अमानपुर चकमाली के पास झांसी-मिर्जापुर हाईवे किनारे लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे के पास कबाड़ बीन रहा था। तभी भाई का हाथ खंभा में छू गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
करंट लगने से भाई जमीन में गिर गया और तपड़ कर मौत हो गई। बताया कि वह दो भाई शमशाद व दिलशाद हैं। आरोप लगाया कि नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही से भाई की जान गई है। जब खंभा में करंट उतर रहा था तो उसको सही क्यों नहीं किया गया। इसके बाद भी ठीक नहीं हुआ तो अन्य लोगाें की भी जान जा सकती है। ईओ लालजी यादव ने इस संबंध में अधिक व्यस्त होने की बात कहकर फोट काट दिया। कोई जवाब नहीं दिया। दोबारा फोन नहीं उठाया। चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता ने तो फोन भी नहीं उठाया। एसडीएम पूजा साहू ने बताया कि मामला जानकारी में नहीं है। ईओ से बात करके लापरवाही करने वालों की जांच करा कार्रवाई कराई जाएगी।
इंसेट-
एक साल पहले लगवाया था खंभा
नगर पालिका ने करीब एक साल पहले सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए खंभा लगाया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई खंभों में बारिश के समय करंट उतर आता है। इसकी नगर पालिका में शिकायत भी की थी लेकिन कर्मचारियों की उदासीनता के कारण खंभों को चेक तक नहीं किया गया। बताया कि अभी कुछ दिन पहले एक कुत्ता की भी मौत हो गई थी। इसके बाद भी सहीं नहीं किया गया।