Orai Road Accident: टायर फटने से प्याज लदा ट्रक पलटा, तीन की मौत और दो गंभीर घायल, डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण
Orai News: झांसी-कानपुर हाईवे पर ट्रक का टायर फटने से हुए हादसे में वाहन का इंतजार कर रही दो महिलाओं और ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
विस्तार
उरई में एट थाना क्षेत्र के ग्राम जखोली के सामने शुक्रवार दोपहर झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। झांसी की ओर से कानपुर जा रहे प्याज लदे तेज रफ्तार ट्रक का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े लोगों पर पलट गया। हादसे में दो महिलाओं और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्राम जखोली निवासी अनंतराम की बहन लौंगश्री (45) पत्नी स्वर्गीय बलवान, निवासी ऊसरगांव (कोतवाली कालपी), मकर संक्रांति के मौके पर गुरुवार को अपनी बेटी वंदना (20) के साथ मायके आई हुई थी। शुक्रवार दोपहर लौंगश्री, उनकी भाभी माया देवी (65) पत्नी अनंतराम, नाती अरमान सिंह (18) पुत्र जयवीर सिंह और वंदना गांव के बाहर नेशनल हाईवे किनारे घर लौटने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे।
टायर फटते ही पलटा ट्रक
इसी दौरान झांसी की ओर से आ रहे प्याज लदे ट्रक का अचानक एक टायर फट गया। चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक सीधे हाईवे किनारे खड़े लोगों पर पलट गया। हादसे में माया देवी और उनकी ननंद लौंगश्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वंदना और अरमान गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक पलटने से चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान नहीं हो सकी। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हाईवे पर लगा जाम, अफरा-तफरी
हादसे के चलते नेशनल हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा उरई मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां हालत गंभीर होने पर वंदना को झांसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे पर लगा जाम खुलवाया जा सका, तब जाकर यातायात बहाल हुआ।
डीएम-एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतकों और घायलों के परिजनों से बातचीत की तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
