सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Orai Student misdeed after being given drugged soft drink she screamed for four hours two cousins arrested

उरई में दरिंदगी: नशीला शीतल पेय पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म, चार घंटे तक चीखती रही छात्रा, दो चचेरे भाई गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उरई Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 08 Jan 2026 06:34 AM IST
विज्ञापन
सार

Orai News: उरई में कोचिंग छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर दो भाइयों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Orai Student misdeed after being given drugged soft drink she screamed for four hours two cousins arrested
पुलिस गिरफ्त में आरोपी चचेरे भाई - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उरई में 22 वर्षीय छात्रा को पढ़ाई में मदद करने के बहाने युवक उसे अकोढ़ी गांव ले गया। यहां छात्रा को शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिला दिया और फिर चचेरे भाई के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। वहीं, युवक छात्रा को राठ रोड पर स्थित बस स्टैंड पर अचेत हालत में छोड़कर भाग गया। मंगलवार रात छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

Trending Videos

कोंच कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने एट थाना पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री उरई में रहकर कोचिंग कर रही थी। तीन जनवरी को उसी के साथ पहले कोचिंग करने वाले सिद्धार्थ पटेल ने उसे पढ़ाई में सहयोग करने का झांसा दिया। उसे अपने साथ बाइक से एट थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव ले गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिला दिया
यहां सिद्धार्थ ने छात्रा को शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिला दिया। इससे वह अचेत हो गई। इसके बाद सिद्धार्थ व उसके चचेरे भाई रिषी पटेल ने दुष्कर्म किया। इसके बाद अचेतावस्था में सिद्धार्थ उसे शहर के राठ रोड स्थित बस स्टैंड पर छोड़ने के लिए ले गया। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे देखा तो पकड़कर पूछताछ की और युवती के परिजनों को सूचना दे दी।

होश में आने पर छात्रा ने आपबीती सुनाई
मौके पर पहुंचे परिजन छात्रा को घर ले आए। होश में आने पर छात्रा ने आपबीती सुनाई। पिता ने बताया कि वह भाई के देहांत हो जाने पर उसके क्रिया-कर्म के लिए बिठूर गया था। वहां से लौटने पर उसे घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर आरोपी रिषी व सिद्धार्थ को गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया।

सिद्धार्थ बोला- मुझे तो अचेतावस्था में मिली थी छात्रा
बस स्टैंड पर सिद्धार्थ जब युवती को अचेत हालात में छोड़कर भाग रहा था तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। लोगों की पूछताछ में सिद्धार्थ ने बताया था कि युवती उसे झांसी रोड पर अचेतावस्था में पड़ी मिली है, वह तो उसे बस स्टैंड तक छोड़ने आया है। इस पर युवती के पहुंचे परिजनों ने युवक का वीडियो बना लिया। छात्रा को होश आया और परिजनों ने जैसे ही उसे वीडियो दिखाया तो छात्रा रोते हुए बोली कि यही तो उसे ले गया था। इसी ने भाई के साथ उससे दुष्कर्म किया है। परिजनों ने बताया कि करीब 20 घंटे बाद युवती को होश आया था।



गांव की महिला बोली, चार घंटे तक चीखती रही छात्रा
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों को गांव के ही एक महिला ने बताया कि आरोपी छात्रा को चार घंटे तक कमरे में बंद कर यातनाएं देते रहे। छात्रा चीखती रही, लेकिन युवकों उस पर दया नहीं आई। वह अचेतावस्था में उसे फिर से कहीं लेकर चले गए थे। घटना से खलबली मची हुई है।

पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवकों और युवती का मेडिकल कराया गया है।  -परमेश्वर प्रसाद, सीओ कोंच

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed