{"_id":"66adbb20103ed797e40ebc87","slug":"people-of-central-zone-are-most-troubled-by-bad-traffic-2024-08-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: खराब ट्रैफिक से सेंट्रल जोन के लोग सबसे ज्यादा परेशान, टोल फ्री नंबर, एक्स, फेसबुक पर आ रही शिकायतें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: खराब ट्रैफिक से सेंट्रल जोन के लोग सबसे ज्यादा परेशान, टोल फ्री नंबर, एक्स, फेसबुक पर आ रही शिकायतें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 03 Aug 2024 10:46 AM IST
सार
सेंट्रल जोन के लोग खराब ट्रैफिक से सबसे ज्यादा परेशान हैं। लोग टोल फ्री नंबर, एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ट्रैफिक से जुड़ी शिकायतें कर रहे हैं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
कमिश्नरेट पुलिस के ‘ट्रैफिक दोस्त’ अभियान के तहत छह दिन में 75 शहरियों ने अपने-अपने इलाके की शिकायतें की हैं। ज्यादातर शिकायतें सेंट्रल जोन की सामने आ रही है। सेंट्रल जोन में 31, पूर्वी जोन में 16, पश्चिम जोन में 11 और साउथ जोन में 16 शिकायतें पहुंची।
इनमें अनवरगंज निवासी दानिश ने बताया कि पेचबाग के सामने ट्रक खड़े होने की वजह से ट्रैफिक ज्यादा रहता है। श्याम नगर निवासी जेके ओझा ने बताया कि बाईपास पर जाम की समस्या है, ठेला व ठिलियों को हटवाया जाए। चकेरी निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि शहर में अधिकांश ई रिक्शा चालक नाबालिग हैं। इसी तरह पश्चिम जोन में कल्याणपुर निवासी राजेंद्र कुमार ने गूबा गार्डन से कल्याणपुर मार्ग जाम की वजह अतिक्रमण हटवाने के लिए कहा। आईआईटी गेट निवासी आशुतोष ने आईआईटी गेट पर ई रिक्शा और ऑटो की वजह से जाम की शिकायत की। तिलकनगर निवासी नवीन अग्रवाल ने तिलक नगर यू टर्न पर जाम लगने और रात में ई रिक्शा वालों की लाइट बंद करके गाड़ी चलाने की शिकायत की। फजलगंज निवासी मुशीर अहमद की समस्या थी कि फजलगंज, विजय नगर चौराहा पर भीख मांगने वाले बच्चों की वजह से जाम लगता है। रतनलाल नगर निवासी प्रकाश मोटवानी ने नहर वाले मार्ग पर वन-वे करने का सुझाव दिया।
Trending Videos
इनमें अनवरगंज निवासी दानिश ने बताया कि पेचबाग के सामने ट्रक खड़े होने की वजह से ट्रैफिक ज्यादा रहता है। श्याम नगर निवासी जेके ओझा ने बताया कि बाईपास पर जाम की समस्या है, ठेला व ठिलियों को हटवाया जाए। चकेरी निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि शहर में अधिकांश ई रिक्शा चालक नाबालिग हैं। इसी तरह पश्चिम जोन में कल्याणपुर निवासी राजेंद्र कुमार ने गूबा गार्डन से कल्याणपुर मार्ग जाम की वजह अतिक्रमण हटवाने के लिए कहा। आईआईटी गेट निवासी आशुतोष ने आईआईटी गेट पर ई रिक्शा और ऑटो की वजह से जाम की शिकायत की। तिलकनगर निवासी नवीन अग्रवाल ने तिलक नगर यू टर्न पर जाम लगने और रात में ई रिक्शा वालों की लाइट बंद करके गाड़ी चलाने की शिकायत की। फजलगंज निवासी मुशीर अहमद की समस्या थी कि फजलगंज, विजय नगर चौराहा पर भीख मांगने वाले बच्चों की वजह से जाम लगता है। रतनलाल नगर निवासी प्रकाश मोटवानी ने नहर वाले मार्ग पर वन-वे करने का सुझाव दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
11 अगस्त से शुरू होगा शिकायतों पर काम
एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि 10 अगस्त तक शहर के लोगों की शिकायत सुनी जाएंगी। उसके बाद इस शिकायतों को फिल्टर कर निस्तारण किया जाएगा। अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग परेशानी बताएं, ताकि परेशानी की जानकारी होने के बाद कम समय में निस्तारण किया जा सके।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि 10 अगस्त तक शहर के लोगों की शिकायत सुनी जाएंगी। उसके बाद इस शिकायतों को फिल्टर कर निस्तारण किया जाएगा। अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग परेशानी बताएं, ताकि परेशानी की जानकारी होने के बाद कम समय में निस्तारण किया जा सके।