{"_id":"66cacb55aca879022c040459","slug":"police-recruitment-traffic-system-will-remain-changed-today-also-diversion-will-remain-on-31st-and-31st-also-2024-08-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुलिस भर्ती: आज भी बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, 31 व 31 को भी रहेगा डायवर्जन, भारी और मध्यम वाहनों पर रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुलिस भर्ती: आज भी बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, 31 व 31 को भी रहेगा डायवर्जन, भारी और मध्यम वाहनों पर रोक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Sun, 25 Aug 2024 11:42 AM IST
सार
Kanpur News: पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर 31 अगस्त सुबह तक सुबह पांच से शाम तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। वहीं, परीक्षा की तिथि की रात्रि से अगले दिन सुबह छह बजे तक शहर में मेट्रो कार्य पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
विज्ञापन
कानपुर ट्रैफिक जाम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर 25 अगस्त और इसके बाद 30 व 31 अगस्त को सुबह पांच से शाम सात बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान कोई भी भारी या मध्यम वाहन नो एंट्री के समय शहर की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
Trending Videos
इस तरह रहेगा डायवर्जन
- रामादेवी चौराहा व टाटमिल से आने वाले ऑटो, टेंपो, सिटी बसें घंटाघर नहीं जा सकेंगी। ये वाहन टाटमिल चौराहा से 200 मीटर पहले बाएं ओर लोको यार्ड ग्राउंड के सामने ही सवारियां उतारेंगी और बैठाएंगी।
- किदवईनगर की ओर से टाटमिल होते हए घंटाघर की ओर जाने वाले ऑटो, टेंपो व अन्य सवारी वाहन टाटमिल से बाएं मुड़कर कोपरगंज तिराहा होते हुए घंटाघर जा सकेंगे।
- पनकी रोड आवास विकास नहर की ओर से आने वाले वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। ये वाहन सीएनजी पंप से दाएं मुड़कर बगिया क्रॉसिंग होते हुए जा सकेंगे।
- गैस, पेट्रोल, डीजल, स्कूल बस समेत अन्य भारी वाहन आवास-विकास चौकी के आगे नहीं आ पाएंगे। ये वाहन दाएं मुड़कर आवास-विकास बगिया क्रॉसिंग होते हुए जा सकेंगे।
- हमीरपुर से आने वाले भारी व मध्यम वाहन घाटमपुर होते हुए कानपुर नगर को नहीं आ सकेंगे। ये वाहन सजेती से धरमंगधदपुर होते हुए गजनेर या मूसानगर होते हुए कानपुर नगर आएंगे।
- हमीरपुर से लखनऊ, पूर्वी उत्तर प्रदेश को जाने वाले वाहन नौबस्ता होकर नहीं जा पाएंगे। ये वाहन घाटमपुर से चौडगरा होते हुए जा सकेंगे।
- नौबस्ता से हमीरपुर की ओर जाने वाले वाहन सीधे घाटमपुर की ओर न जाकर नौबस्ता से किसाननगर, रायपुर, कानपुर देहात से गजनेर होते हुए घाटमपुर, हमीरपुर की ओर जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नोट- परीक्षा की तिथि की रात्रि से अगले दिन सुबह छह बजे तक शहर में मेट्रो कार्य पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।