सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Prepaid meters will be charged for taking a new connection or changing the meter in Kanpur

Prepaid Smart Meters: नया कनेक्शन लेने या मीटर बदलवाने पर लगेंगे प्रीपेड मीटर, पढ़ें केस्को प्रबंधन का फैसला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 06 Oct 2022 08:11 AM IST
सार

स्मार्ट मीटरों को लगाने पर लगी रोक हटने के बाद केस्को प्रबंधन ने फैसला लिया है। इसके तहत नया कनेक्शन लेने या मीटर बदलवाने पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगेंगे। बता दें कि नवंबर के अंत तक 49 हजार घरों-दुकानों से पोस्टपेड मीटर बदल जाएंगे।

विज्ञापन
Prepaid meters will be charged for taking a new connection or changing the meter in Kanpur
केस्को - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में अब नया बिजली कनेक्शन लेने या मीटर खराब होने पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर ही लगाया जाएगा। दरअसल, दो साल बाद केस्को में फिर से स्मार्ट मीटरों को लगाने की अनुमति मिल गई है। केस्को प्रबंधन ने वितरण और टेस्ट डिवीजन को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

Trending Videos

प्रथम चरण में नवंबर तक केस्को में कुल एक लाख 56 हजार प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। केस्को के आईटी डिवीजन के हेड सर्वेश पांडेय ने बताया कि सही और चलते मीटरों को बदलने के अभियान के तहत कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। नए कनेक्शन पर मीटर की कीमत और मीटर खराब होने पर नए मीटर का शुल्क देना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

बिजली चोरी और लाइनलॉस वाले डिवीजनों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की योजना दो साल पहले शुरू हुई थी। इसके तहत एक लाख सात स्मार्ट मीटरों को जरीब चौकी, बिजलीघर और आलूमंडी डिवीजन के उपभोक्ताओं के घरों में लगाया गया था।

बाकी 49 हजार स्मार्ट मीटरों को इन तीन डिवीजनों के अलावा किदवईनगर और दहेली सुजानपुर डिवीजन में लगाए जाने हैं। जिन भी उपभोक्ताओं के घरों में इलेक्ट्रॉनिक पोस्टपेड मीटर लगे हैं, केस्को प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाएगी। चार किलोवाट तक कनेक्शन पर ही स्मार्ट मीटर लगेंगे।

पांच किलोवाट या इससे अधिक लोड का कनेक्शन लेने पर इलेक्ट्रॉनिक पोस्टपेड मीटर ही लगेंगे। पांच किलोवाट से अधिक लोड पर थ्री फेज मीटर लगाए जाते हैं लेकिन स्मार्ट प्रीपेड मीटर अभी सिंगल फेज हैं।

15 हजार स्मार्ट पोस्टपेड मीटर भी होंगे प्रीपेड

केस्को ने जहां-जहां एक लाख सात हजार स्मार्ट मीटर लगाए थे, उनमें 70 हजार मीटर प्रीपेड थे। 37 हजार स्मार्ट पोस्टपेड मीटर थे। अब 22 हजार मीटरों को प्रीपेड कर दिया गया है। बाकी 15 हजार मीटरों को इसी महीने ऑनलाइन सर्वर से प्रीपेड कर दिया गया जाएगा।

यूपीपीसीएल के निर्देश हैं कि अब कोई भी नया बिजली कनेक्शन देने पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर ही लगाया जाएगा। चार किलोवाट तक किसी भी कनेक्शन को जारी करने या खराब मीटर को बदलने अब फोर जी तकनीकी का स्मार्ट प्रीपेड मीटर ही लगाया जाएगा।  -चंद्रशेखर अंबेडकर, मीडिया प्रभारी, केस्को

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed