Prepaid Smart Meters: नया कनेक्शन लेने या मीटर बदलवाने पर लगेंगे प्रीपेड मीटर, पढ़ें केस्को प्रबंधन का फैसला
स्मार्ट मीटरों को लगाने पर लगी रोक हटने के बाद केस्को प्रबंधन ने फैसला लिया है। इसके तहत नया कनेक्शन लेने या मीटर बदलवाने पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगेंगे। बता दें कि नवंबर के अंत तक 49 हजार घरों-दुकानों से पोस्टपेड मीटर बदल जाएंगे।
विस्तार
कानपुर में अब नया बिजली कनेक्शन लेने या मीटर खराब होने पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर ही लगाया जाएगा। दरअसल, दो साल बाद केस्को में फिर से स्मार्ट मीटरों को लगाने की अनुमति मिल गई है। केस्को प्रबंधन ने वितरण और टेस्ट डिवीजन को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
प्रथम चरण में नवंबर तक केस्को में कुल एक लाख 56 हजार प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। केस्को के आईटी डिवीजन के हेड सर्वेश पांडेय ने बताया कि सही और चलते मीटरों को बदलने के अभियान के तहत कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। नए कनेक्शन पर मीटर की कीमत और मीटर खराब होने पर नए मीटर का शुल्क देना होगा।
बिजली चोरी और लाइनलॉस वाले डिवीजनों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की योजना दो साल पहले शुरू हुई थी। इसके तहत एक लाख सात स्मार्ट मीटरों को जरीब चौकी, बिजलीघर और आलूमंडी डिवीजन के उपभोक्ताओं के घरों में लगाया गया था।
बाकी 49 हजार स्मार्ट मीटरों को इन तीन डिवीजनों के अलावा किदवईनगर और दहेली सुजानपुर डिवीजन में लगाए जाने हैं। जिन भी उपभोक्ताओं के घरों में इलेक्ट्रॉनिक पोस्टपेड मीटर लगे हैं, केस्को प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाएगी। चार किलोवाट तक कनेक्शन पर ही स्मार्ट मीटर लगेंगे।
पांच किलोवाट या इससे अधिक लोड का कनेक्शन लेने पर इलेक्ट्रॉनिक पोस्टपेड मीटर ही लगेंगे। पांच किलोवाट से अधिक लोड पर थ्री फेज मीटर लगाए जाते हैं लेकिन स्मार्ट प्रीपेड मीटर अभी सिंगल फेज हैं।
15 हजार स्मार्ट पोस्टपेड मीटर भी होंगे प्रीपेड
केस्को ने जहां-जहां एक लाख सात हजार स्मार्ट मीटर लगाए थे, उनमें 70 हजार मीटर प्रीपेड थे। 37 हजार स्मार्ट पोस्टपेड मीटर थे। अब 22 हजार मीटरों को प्रीपेड कर दिया गया है। बाकी 15 हजार मीटरों को इसी महीने ऑनलाइन सर्वर से प्रीपेड कर दिया गया जाएगा।
यूपीपीसीएल के निर्देश हैं कि अब कोई भी नया बिजली कनेक्शन देने पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर ही लगाया जाएगा। चार किलोवाट तक किसी भी कनेक्शन को जारी करने या खराब मीटर को बदलने अब फोर जी तकनीकी का स्मार्ट प्रीपेड मीटर ही लगाया जाएगा। -चंद्रशेखर अंबेडकर, मीडिया प्रभारी, केस्को