{"_id":"57ebe2664f1c1b073d575e21","slug":"prof-atre-said-advance-with-help-of-sensors-stop-terrorist-activity","type":"story","status":"publish","title_hn":"पद्म विभूषण प्रो. अत्रे बोले,‘एडवांस सेंसर की मदद से रोकें आतंकी गतिविधि’","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पद्म विभूषण प्रो. अत्रे बोले,‘एडवांस सेंसर की मदद से रोकें आतंकी गतिविधि’
टीम डिजिटल/अमर उजाला, कानपुर
Updated Wed, 28 Sep 2016 09:01 PM IST
विज्ञापन

आईआईटी में आयोजित सेमिनार के दौरान पद्म पुरस्कार से सम्मानित प्रो.अत्रे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी के रहे वैज्ञानिक सलाहकार और पद्म विभूषण प्रो. वीके अत्रे ने बुधवार को आईआईटी कानपुर में कहा कि डिफेंस का बजट जरूर बढ़ाया गया है लेकिन रिसर्च का मामला वहीं का वहीं है। अब जरूरत रिसर्च को बढ़ावा देने की है। यदि सीमा पर एडवांस और स्मार्ट सेंसर लगाए गए होते तो उड़ी में आतंकी गतिविधियों की सटीक जानकारी मिल सकती थी। सेंसर की मदद से किसी भी तरह की सूचना हासिल की जा सकती है। अब सेना को तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाना होगा।
इंस्टीट्यूट ऑफ स्मार्ट स्ट्रक्चर एंड सिस्टम (आईएसएसएस) की तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन बुधवार को प्रो. वीके अत्रे ने किया। साथ ही जम्मू कश्मीर के उड़ी में आतंकवादी हमले और जवानों की मौत से संबंधित सवाल का जवाब दिए।
सेंसर का बाजार 10 मिलियन डॉलर
भारत में सेंसर का बाजार अच्छा नहीं है। विदेशों में सेंसर का बाजार 10 मिलियन डॉलर का है। अब रिसर्च इंस्टीट्यूट, सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को आगे आना होगा, तभी सेंसर का प्रोडक्शन बढ़ेगा। दुनिया के अन्य बाजारों में जगह मिल सकेगी। सेंसर के जरिये मनुष्य की समस्याओं को दूर किया जा सकता है।
सेंसर विकसित
कार्यशाला के दौरान आईएसएसएस के निदेशक प्रो. गोपालाकृष्णन ने कहा कि एयरोनॉटिक्स फील्ड के लिए सेंसर विकसित किया गया है। इसका इस्तेमाल मेडिकल हेल्थ में किया जा सकेगा। सेंसर की मदद से ब्लड प्रेशर मापने की व्यवस्था होगी। बड़ी रेंज का सेंसर जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा।
मिलेगा पुरस्कार
स्मार्ट मैटेरियल और उसका प्रयोग बढ़ाने के लिए आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. राम गोपाल राव और आईएससी बंगलूरू के प्रो. एसबी कृपानिधि को सम्मानित किया जाएगा। आईआईईएसटी शिबपुर के डॉ. पार्था भट्टाचार्य को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार-2016 दिया जाएगा। 70 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे।
एआईटीएच के स्टूडेंटों को तकनीकी ज्ञान
डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फार हैंडीकैप्ड (एआईटीएच) के 50 स्टूडेंट 30 सितंबर को आईआईटी कानपुर जाएंगे। कार्यशाला में हिस्सा लेंगे। इन सबको स्मार्ट टेक्नोलॉजी की भूमिका, इंटेलीजेंट सिस्टम की डिजाइन और ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेज की जानकारी दी जाएगी।

Trending Videos
इंस्टीट्यूट ऑफ स्मार्ट स्ट्रक्चर एंड सिस्टम (आईएसएसएस) की तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन बुधवार को प्रो. वीके अत्रे ने किया। साथ ही जम्मू कश्मीर के उड़ी में आतंकवादी हमले और जवानों की मौत से संबंधित सवाल का जवाब दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेंसर का बाजार 10 मिलियन डॉलर
भारत में सेंसर का बाजार अच्छा नहीं है। विदेशों में सेंसर का बाजार 10 मिलियन डॉलर का है। अब रिसर्च इंस्टीट्यूट, सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को आगे आना होगा, तभी सेंसर का प्रोडक्शन बढ़ेगा। दुनिया के अन्य बाजारों में जगह मिल सकेगी। सेंसर के जरिये मनुष्य की समस्याओं को दूर किया जा सकता है।
सेंसर विकसित
कार्यशाला के दौरान आईएसएसएस के निदेशक प्रो. गोपालाकृष्णन ने कहा कि एयरोनॉटिक्स फील्ड के लिए सेंसर विकसित किया गया है। इसका इस्तेमाल मेडिकल हेल्थ में किया जा सकेगा। सेंसर की मदद से ब्लड प्रेशर मापने की व्यवस्था होगी। बड़ी रेंज का सेंसर जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा।
मिलेगा पुरस्कार
स्मार्ट मैटेरियल और उसका प्रयोग बढ़ाने के लिए आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. राम गोपाल राव और आईएससी बंगलूरू के प्रो. एसबी कृपानिधि को सम्मानित किया जाएगा। आईआईईएसटी शिबपुर के डॉ. पार्था भट्टाचार्य को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार-2016 दिया जाएगा। 70 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे।
एआईटीएच के स्टूडेंटों को तकनीकी ज्ञान
डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फार हैंडीकैप्ड (एआईटीएच) के 50 स्टूडेंट 30 सितंबर को आईआईटी कानपुर जाएंगे। कार्यशाला में हिस्सा लेंगे। इन सबको स्मार्ट टेक्नोलॉजी की भूमिका, इंटेलीजेंट सिस्टम की डिजाइन और ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेज की जानकारी दी जाएगी।