{"_id":"691e33bf73d4dafa5007697a","slug":"sanjay-kajal-and-julie-became-champions-in-the-block-level-sports-competition-kanpur-news-c-362-1-ka11003-135653-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में संजय, काजल व जूली बनीं चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में संजय, काजल व जूली बनीं चैंपियन
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। मंधना स्थित कंपोजिट विद्यालय प्रथम में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। दौड़ में सबसे ज्यादा पदक जीत दर्ज कर संजय, काजल व जूली ओवरऑल विजेता रहे। प्रतियोगिता में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अवस्थी और खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने किया।
प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ में राजदीप व शमगुन, 100 मीटर दौड़ में कृष्णा और लक्ष्मी प्रथम रहे। 200 और 400 मीटर दौड़ में संजय और काजल चैंपियन बने। लंबी कूद में राजदीप प्रथम रहे। जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में खुशनुमा, 200 व 400 मीटर दौड़ में जूली और संजय ने बाजी मारी।
पीटी में कंपोजिट विद्यालय रमेश नगर, योगा में कंपोजिट विद्यालय सोना विजेता रहा। सभी विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शालिनी सिंह, राजा भानु प्रताप द्विवेदी, रत्नेश द्विवेदी, आशुतोष निगम, अवधेश शर्मा, जरयाब अहमद, रवि कठेरिया, सचिन श्रीवास्तव, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ में राजदीप व शमगुन, 100 मीटर दौड़ में कृष्णा और लक्ष्मी प्रथम रहे। 200 और 400 मीटर दौड़ में संजय और काजल चैंपियन बने। लंबी कूद में राजदीप प्रथम रहे। जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में खुशनुमा, 200 व 400 मीटर दौड़ में जूली और संजय ने बाजी मारी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीटी में कंपोजिट विद्यालय रमेश नगर, योगा में कंपोजिट विद्यालय सोना विजेता रहा। सभी विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शालिनी सिंह, राजा भानु प्रताप द्विवेदी, रत्नेश द्विवेदी, आशुतोष निगम, अवधेश शर्मा, जरयाब अहमद, रवि कठेरिया, सचिन श्रीवास्तव, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।