{"_id":"5f1487fddc749f42da441f73","slug":"shivpal-gave-big-statement-on-bjp-government","type":"story","status":"publish","title_hn":"शिवपाल का बड़ा बयान, बोले- निरंकुश भाजपा सरकार में सब कुछ हो गया है बेलगाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिवपाल का बड़ा बयान, बोले- निरंकुश भाजपा सरकार में सब कुछ हो गया है बेलगाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 19 Jul 2020 11:23 PM IST
विज्ञापन

प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव
- फोटो : अमर उजाला

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ऐसी घटनाओं पर नाराजगी जताई है। वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कार्यकर्ताओं को बेलगाम पुलिसकर्मियों की सूची बनाने को कहा है।
शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को गृहनगर जसवंतनगर के कार्यकर्ताओं से फोन पर बातचीत की। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस पर सवाल उठाए हैं। यादव ने कहा कि इस निरंकुश भाजपा सरकार में सब कुछ बेलगाम हो गया है। कोरोना के इस संक्रमण काल में आम आदमी बर्बाद हो गया और दुकानदार व व्यापारी तबाही के कगार पर पहुंच गए हैं।
ऐसी स्थिति में भी पुलिस वसूली करने और दुकानदारों पर लाठी-डंडे चलाने में लगी है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जसवंतनगर पुलिस ने किस-किस दुकानदार से थाने में बंद करने और मुकदमा लगाने की धमकी देकर जो वसूली की है, वो सारी सूचनाएं उनके पास हैं।
नगर और आसपास इलाकों में चोर धमा-चौकड़ी मचाए हैं और पुलिस चोरी की घटनाएं दर्ज ही नहीं करती। 15 दिनों में आठ चोरी की वारदात हुईं। एक भी घटना का अभी तक खुलासा नहीं किया गया। ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिला महासचिव अजेंद्र सिंह गौर को निर्देश दिया कि वह दुकानदारों से संपर्क कर एक रिपोर्ट तैयार करें। इसके बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर उन्हें अवगत कराया जाएगा। फिर भी सरकार रामराज्य की दुहाई देगी तो अब हमें सड़क पर उतरना ही पड़ेगा।
लोगों से की संक्रमण से बचाव की अपील
विधायक शिवपाल सिंह यादव ने लोगों से कोरोना संक्रमण से अपना बचाव खुद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाकर भीड़भाड़ से बचें और मास्क, सैनिटाइजर, अंगौछों का इस्तेमाल करें।
विज्ञापन
Trending Videos
शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को गृहनगर जसवंतनगर के कार्यकर्ताओं से फोन पर बातचीत की। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस पर सवाल उठाए हैं। यादव ने कहा कि इस निरंकुश भाजपा सरकार में सब कुछ बेलगाम हो गया है। कोरोना के इस संक्रमण काल में आम आदमी बर्बाद हो गया और दुकानदार व व्यापारी तबाही के कगार पर पहुंच गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसी स्थिति में भी पुलिस वसूली करने और दुकानदारों पर लाठी-डंडे चलाने में लगी है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जसवंतनगर पुलिस ने किस-किस दुकानदार से थाने में बंद करने और मुकदमा लगाने की धमकी देकर जो वसूली की है, वो सारी सूचनाएं उनके पास हैं।
नगर और आसपास इलाकों में चोर धमा-चौकड़ी मचाए हैं और पुलिस चोरी की घटनाएं दर्ज ही नहीं करती। 15 दिनों में आठ चोरी की वारदात हुईं। एक भी घटना का अभी तक खुलासा नहीं किया गया। ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिला महासचिव अजेंद्र सिंह गौर को निर्देश दिया कि वह दुकानदारों से संपर्क कर एक रिपोर्ट तैयार करें। इसके बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर उन्हें अवगत कराया जाएगा। फिर भी सरकार रामराज्य की दुहाई देगी तो अब हमें सड़क पर उतरना ही पड़ेगा।
लोगों से की संक्रमण से बचाव की अपील
विधायक शिवपाल सिंह यादव ने लोगों से कोरोना संक्रमण से अपना बचाव खुद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाकर भीड़भाड़ से बचें और मास्क, सैनिटाइजर, अंगौछों का इस्तेमाल करें।