{"_id":"68c996bd7d8c63455b0f8728","slug":"up-former-bsp-district-president-s-brother-dies-in-an-accident-in-gurugram-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के भाई की गुरुग्राम में हादसे में मौत, कड़ी सुरक्षा में हुआ अंतिम संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के भाई की गुरुग्राम में हादसे में मौत, कड़ी सुरक्षा में हुआ अंतिम संस्कार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 16 Sep 2025 10:28 PM IST
विज्ञापन
सार
भाई ने फर्जी रिपोर्ट लिखवाने और एक पुलिस अधिकारी पर परेशान करने का आरोप लगाया है। गुरुग्राम से शव आने की सूचना पर सुरक्षा की दृष्टि से आईटीआई चौराहे से लेकर श्मशान घाट तक पुलिस बल तैनात रहा।

रवि दोहरे की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हत्या में वांछित चल रहे बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के भाई की सोमवार को शाम में गुरुग्राम में सड़क हादसे में मौत हो गई। इसके बाद पूर्व जिलाध्यक्ष ने एक व्यक्ति पर भाई को फंसाने और पुलिस अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शव एसएसपी कार्यालय के बाहर रखने की घोषणा कर दी। मंगलवार को शाम पांच शव शहर पहुंचा तो आईटीआई चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता भी थे। अंतिम संस्कार होने तक श्मशान घाट पर कई थानों की पुलिस तैनात रही।
शांति कॉलोनी निवासी रवि दोहरे निवासी की सोमवार को गुरुग्राम में सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद रवि के भाई पूर्व जिलाध्यक्ष शीलू दोहरे ने नाराजगी जताते हुए शव एसएसपी कार्यालय के बाहर रखने की घोषणा कर दी। इसके बाद पुलिस अधिकारी सतर्क हो गए। शव आने की सूचना पर शाम को आईटीआई चौराहे के पास बड़ी संख्या में कई थानों की फोर्स और रिजर्व पुलिस तैनात कर दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता और पूर्व जिलाध्यक्ष के समर्थक भी मौजूद रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच शव को रवि के घर पहुंचाया गया। सीओ सिटी अभय नारायण राय और जसवंतनगर सीओ आयुषी सिंह ने परिजनों को समझाकर शांत कराया।
रवि के भाई शीलू दोहरे ने बताया कि 15 फरवरी 2025 को बसरेहर थाने में भाई के खिलाफ हत्या की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना 17 जनवरी की बताई गई थी। बताया कि पुलिस के सामने इसके कई साक्ष्य प्रस्तुत किए गए थे। इसके बाद भाई मई 2025 में अपनी पत्नी के साथ गुरुग्राम रहने के लिए चला गया था।
शीलू ने आरोप लगाया कि 24 जुलाई को उक्त व्यक्ति ने फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में एक बाइक में टक्कर मारने का एक और मामला दर्ज करा दिया था, जबकि मेरा भाई जिले में था ही नहीं। बताया कि एक पुलिस अधिकारी से जब इस संबंध में मिलने गए तो उन्होंने बिना बात सुने जल्द गिरफ्तारी की बात कही थी। यह जानकारी परिजनों ने भाई को दी थी। इसी से डिप्रेशन में आकर भाई हादसे का शिकार हो गया।

Trending Videos
शांति कॉलोनी निवासी रवि दोहरे निवासी की सोमवार को गुरुग्राम में सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद रवि के भाई पूर्व जिलाध्यक्ष शीलू दोहरे ने नाराजगी जताते हुए शव एसएसपी कार्यालय के बाहर रखने की घोषणा कर दी। इसके बाद पुलिस अधिकारी सतर्क हो गए। शव आने की सूचना पर शाम को आईटीआई चौराहे के पास बड़ी संख्या में कई थानों की फोर्स और रिजर्व पुलिस तैनात कर दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता और पूर्व जिलाध्यक्ष के समर्थक भी मौजूद रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच शव को रवि के घर पहुंचाया गया। सीओ सिटी अभय नारायण राय और जसवंतनगर सीओ आयुषी सिंह ने परिजनों को समझाकर शांत कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रवि के भाई शीलू दोहरे ने बताया कि 15 फरवरी 2025 को बसरेहर थाने में भाई के खिलाफ हत्या की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना 17 जनवरी की बताई गई थी। बताया कि पुलिस के सामने इसके कई साक्ष्य प्रस्तुत किए गए थे। इसके बाद भाई मई 2025 में अपनी पत्नी के साथ गुरुग्राम रहने के लिए चला गया था।
शीलू ने आरोप लगाया कि 24 जुलाई को उक्त व्यक्ति ने फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में एक बाइक में टक्कर मारने का एक और मामला दर्ज करा दिया था, जबकि मेरा भाई जिले में था ही नहीं। बताया कि एक पुलिस अधिकारी से जब इस संबंध में मिलने गए तो उन्होंने बिना बात सुने जल्द गिरफ्तारी की बात कही थी। यह जानकारी परिजनों ने भाई को दी थी। इसी से डिप्रेशन में आकर भाई हादसे का शिकार हो गया।
रवि के खिलाफ हत्या समेत दो मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। परिजनों की ओर से फर्जी फंसाने की बात कही गई थी। इसलिए मामले की गहनता से जांच कराई जा रही थी। सड़क हादसे में आरोपी की मौत हो गई। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया था। उनके भाई की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच कराई जा रही है। - बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसएसपी