जानें, कैसे रंग लाई सीएम योगी से शिवपाल की एक ‘छोटी सी मुलाकात’


योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शिवपाल सिंह यादव की जेड श्रेणी की सुरक्षा मंगलवार को बहाल कर दी है। वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात करने वाली योगी सरकार ने पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव की सुरक्षा को जेड से घटाकर वाई कर दिया गया था। अभी कुछ दिन पहले ही शिवपाल यादव, सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने गए थे। शिवपाल की जे श्रेणी सुरक्षा बहाल किए जाने को इस मुलाकात से जोड़कर देखा जा रहा है।
डिंपल, रामगोपाल और आजम खान की सिक्योरिटी भी घटी

यूपी की नई सरकार के आदेश पर एक महीने पहले जिन नेताओं की सुरक्षा पिछले दिनों घटाई गई थी, उनमें पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव, पूर्व मंत्री आजम खान, शिवपाल यादव और एसपी महासचिव रामगोपाल यादव भी शामिल थे। लेकिन इनमें से सिर्फ शिवपाल की सुरक्षा को फिर बढ़ाया गया है बाकी सभी लोगों को कम सुरक्षा दी जा रही है।
100 अन्य लोगों की सुरक्षा भी वापस ले ली गई थी

छुटभैये नेताओं के लिए स्टेटस सिंबल बन गई थी सुरक्षा

हालांकि, योगी सरकार ने सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह और नरेश अग्रवाल की सुरक्षा बरकरार रखी है। सूबे में योगी सरकार बनते ही वीआईपी सुरक्षा में लगे सभी जवान एक ही झटके में वापस हो गए। अखिलेश य़ादव की सरकार में तो छुटभैये नेताओं के लिए वीआईपी सुरक्षा स्टेटस सिंबल बन गई थी। फोर्स की कमी के बावजूद 70 से अधिक छुटभैये नेता को गनर मिले थे। सुरक्षा की जरूरत न होते हुए भी रुतबे की खातिर सुरक्षा में हो रहे खर्च को दरकिनार कर दिया गया था।