Kanpur Accident: ओवरब्रिज पर सात किमी उलटा दौड़ा कंटेनर, सवारियों ने कूदकर बचाई जान…हादसे के ये तीन कारण
Kanpur News: सवारियों के उतरने के बाद चालक ने कंटेनर को दूसरे लेन में उलटी दिशा में दौड़ाना शुरू कर दिया। लहराने की वजह से कुछ वाहन चालकों ने उसे दौड़ा लिया। बचने के लिए उसने करीब सात किलोमीटर तक कंटेनर को उलटी दिशा में दौड़ाया।

विस्तार
कानपुर के महाराजपुर थानाक्षेत्र में सोमवार सुबह नशे में धुत चालक ने कंटेनर को महोली कट से कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सात किमी उलटी दिशा में भगाया। कुछ लोगों ने उसे दौड़ाया तो भागने के चक्कर में उसने पहले दो बाइक और एक कार में टक्कर मारी। फिर कुछ आगे बढ़ने पर उसने बाइक सवार अधिवक्ता और उनकी मां को रौंद डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने नशे में धुत चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

कल्याणपुर के पुराना शिवली रोड अशोक नगर निवासी अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह (35) मां चित्ररेखा (50) के साथ सोमवार सुबह 8:30 बजे घर से फतेहपुर जाने के लिए बाइक से निकले थे। राघवेंद्र के बड़े भाई पनकी निवासी संदीप सिंह व पिता भूतपूर्व सैनिक राम कृपाल सिंह ने बताया कि राघवेंद्र मां को बिंदकी तहसील के पारा धनई गांव में स्थित अपने ननिहाल छोड़ने गया था। करीब 9:30 बजे मां व भाई सरसौल ओवरब्रिज से उतर रहे थे कि तभी सामने से उलटी दिशा में आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने से टक्कर मार दी।

एक घंटे तक कानपुर-फतेहपुर हाईवे का यातायात बाधित रहा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंटेनर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह अनियंत्रित होकर सीधे दीवार से टकरा गया। हादसा देख हाईवे पर अफरातफरी मच गई। नशे में धुत चालक फर्रुखाबाद के मोहम्दाबाद थानाक्षेत्र के ग्राम नैनसा निवासी ऋषभ सिंह उर्फ जीतू कंटेनर से कूदने में घायल हो गया। ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान लगभग एक घंटे तक कानपुर-फतेहपुर हाईवे का यातायात बाधित रहा। महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय पांडेय ने बताया कंटेनर कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमॉर्टम कराया गया है। कंटेनर को जब्त कर आगे कार्रवाई की जाएगी।

हैंड ब्रेक मारकर कूदी सवारियां
कंटेनर में बैठे फतेहपुर के थरियांव निवासी शिवपथ ने पुलिस को बताया कि वह थरियांव से कंटेनर में बैठे थे। चालक नशे में धुत था। कई बार हाईवे पर गाड़ी लहराई। धीरे चलाने के लिए बोला तो चालक बहस करने लगा। कंटेनर में बैठी अन्य सवारियों का भी चलती गाड़ी में चालक से विवाद हो गया। महोली में एक युवक नेगाड़ी का हैंडब्रेक खींच दिया और चारों सवारियों गाड़ी से कूद गईं।

हादसे में ये भी हुए घायल
सवारियों के उतरने के बाद चालक ने कंटेनर को दूसरे लेन में उलटी दिशा में दौड़ाना शुरू कर दिया। लहराने की वजह से कुछ वाहन चालकों ने उसे दौड़ा लिया। बचने के लिए उसने करीब सात किलोमीटर तक कंटेनर को उलटी दिशा में दौड़ाया। इस दौरान चालक ने बाइक सवार रहनस निवासी आकाश गुप्ता व महाराजपुर निवासी आकाश व कार सवार दो लोगों को टक्कर मारी। हादसे में कुल चार लोग घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

हादसे के ये तीन कारण
- शराब के नशे में था चालक: कंटेनर चालक शराब के नशे में धुत था और वह सड़क पर बेखौफ होकर वाहन दौड़ा रहा था।
- उलटी दिशा में दौड़ाया कंटेनर: चालक बिना डरे ही कंटेनर को करीब सात किलोमीटर तक दौड़ाता रहा। इस दौरान लोगों ने तो रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस का अता-पता नहीं था।
- बचने की कोशिश में बढ़ा दी रफ्तार: लोगों का कहना है कि कंटेनर चालक ने पहले दो बाइक और एक कार में टक्कर मारी। लोगों ने पीछा किया तो बचने के लिए उसने रफ्तार बढ़ा दी।