सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Accident Container ran upside down for seven km on overbridge passengers saved their lives by jumping

Kanpur Accident: ओवरब्रिज पर सात किमी उलटा दौड़ा कंटेनर, सवारियों ने कूदकर बचाई जान…हादसे के ये तीन कारण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 08 Jul 2025 11:27 AM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: सवारियों के उतरने के बाद चालक ने कंटेनर को दूसरे लेन में उलटी दिशा में दौड़ाना शुरू कर दिया। लहराने की वजह से कुछ वाहन चालकों ने उसे दौड़ा लिया। बचने के लिए उसने करीब सात किलोमीटर तक कंटेनर को उलटी दिशा में दौड़ाया।

Kanpur Accident Container ran upside down for seven km on overbridge passengers saved their lives by jumping
मृतकों की फाइल फोटो - फोटो : amar ujala

विस्तार
Follow Us

कानपुर के महाराजपुर थानाक्षेत्र में सोमवार सुबह नशे में धुत चालक ने कंटेनर को महोली कट से कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सात किमी उलटी दिशा में भगाया। कुछ लोगों ने उसे दौड़ाया तो भागने के चक्कर में उसने पहले दो बाइक और एक कार में टक्कर मारी। फिर कुछ आगे बढ़ने पर उसने बाइक सवार अधिवक्ता और उनकी मां को रौंद डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने नशे में धुत चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

कल्याणपुर के पुराना शिवली रोड अशोक नगर निवासी अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह (35) मां चित्ररेखा (50) के साथ सोमवार सुबह 8:30 बजे घर से फतेहपुर जाने के लिए बाइक से निकले थे। राघवेंद्र के बड़े भाई पनकी निवासी संदीप सिंह व पिता भूतपूर्व सैनिक राम कृपाल सिंह ने बताया कि राघवेंद्र मां को बिंदकी तहसील के पारा धनई गांव में स्थित अपने ननिहाल छोड़ने गया था। करीब 9:30 बजे मां व भाई सरसौल ओवरब्रिज से उतर रहे थे कि तभी सामने से उलटी दिशा में आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने से टक्कर मार दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

Kanpur Accident Container ran upside down for seven km on overbridge passengers saved their lives by jumping
क्षतिग्रस्त बाइक - फोटो : amar ujala

एक घंटे तक कानपुर-फतेहपुर हाईवे का यातायात बाधित रहा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंटेनर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह अनियंत्रित होकर सीधे दीवार से टकरा गया। हादसा देख हाईवे पर अफरातफरी मच गई। नशे में धुत चालक फर्रुखाबाद के मोहम्दाबाद थानाक्षेत्र के ग्राम नैनसा निवासी ऋषभ सिंह उर्फ जीतू कंटेनर से कूदने में घायल हो गया। ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान लगभग एक घंटे तक कानपुर-फतेहपुर हाईवे का यातायात बाधित रहा। महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय पांडेय ने बताया कंटेनर कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमॉर्टम कराया गया है। कंटेनर को जब्त कर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Kanpur Accident Container ran upside down for seven km on overbridge passengers saved their lives by jumping
घटनास्थल पर लगी भीड़ - फोटो : amar ujala

हैंड ब्रेक मारकर कूदी सवारियां
कंटेनर में बैठे फतेहपुर के थरियांव निवासी शिवपथ ने पुलिस को बताया कि वह थरियांव से कंटेनर में बैठे थे। चालक नशे में धुत था। कई बार हाईवे पर गाड़ी लहराई। धीरे चलाने के लिए बोला तो चालक बहस करने लगा। कंटेनर में बैठी अन्य सवारियों का भी चलती गाड़ी में चालक से विवाद हो गया। महोली में एक युवक नेगाड़ी का हैंडब्रेक खींच दिया और चारों सवारियों गाड़ी से कूद गईं।

Kanpur Accident Container ran upside down for seven km on overbridge passengers saved their lives by jumping
पोस्टमार्टम हाउस में बैठे परिजन - फोटो : amar ujala

हादसे में ये भी हुए घायल
सवारियों के उतरने के बाद चालक ने कंटेनर को दूसरे लेन में उलटी दिशा में दौड़ाना शुरू कर दिया। लहराने की वजह से कुछ वाहन चालकों ने उसे दौड़ा लिया। बचने के लिए उसने करीब सात किलोमीटर तक कंटेनर को उलटी दिशा में दौड़ाया। इस दौरान चालक ने बाइक सवार रहनस निवासी आकाश गुप्ता व महाराजपुर निवासी आकाश व कार सवार दो लोगों को टक्कर मारी। हादसे में कुल चार लोग घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

Kanpur Accident Container ran upside down for seven km on overbridge passengers saved their lives by jumping
सिर पकड़कर बैठे पिता - फोटो : amar ujala

हादसे के ये तीन कारण

  • शराब के नशे में था चालक: कंटेनर चालक शराब के नशे में धुत था और वह सड़क पर बेखौफ होकर वाहन दौड़ा रहा था।
  • उलटी दिशा में दौड़ाया कंटेनर: चालक बिना डरे ही कंटेनर को करीब सात किलोमीटर तक दौड़ाता रहा। इस दौरान लोगों ने तो रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस का अता-पता नहीं था।
  • बचने की कोशिश में बढ़ा दी रफ्तार: लोगों का कहना है कि कंटेनर चालक ने पहले दो बाइक और एक कार में टक्कर मारी। लोगों ने पीछा किया तो बचने के लिए उसने रफ्तार बढ़ा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed