Kanpur: 189 करोड़ का टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट तैयार, अब तक नहीं डाल पाए 300 मीटर तार, जल निगम कर चुका है भुगतान
Kanpur News: टीटीपी में सीवेज को शोधित कर पानी को फिर से उपयोग में लिया जाएगा। यह पानी आरओ की तरह शुद्ध होगा। हालांकि इसमें मिनरल्स की कमी रहेगी। यदि इसमें मिनरल्स मिला दिए जाएं तो यह पीने के योग्य भी हो जाएगा।

विस्तार
कानपुर में बिनगवां सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में शोधन के बाद पानी को फिर से उपयोग में लाने के लिए 189 करोड़ रुपये खर्च कर आठ महीने पहले टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट बनवाया गया था। इसके बाद से अब तक बिजली कनेक्शन के लिए 300 मीटर तार नहीं बिछाया जा सका है। यह हाल तब है,जब जल निगम इसके लिए विभाग को करीब ढाई करोड़ रुपये का भुगतान कर चुका है।

कनेक्शन नहीं होने से प्लांट से पनकी पावर हाउस तक शोधित पानी की आपूर्ति तो दूर 17 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन की टेस्टिंग भी नहीं सकी है। नहर के पानी को बचाने के उद्देश्य से पनकी पावर हाउस ने 2019 में जल निगम को 189 करोड़ रुपये दिए थे। इससे जल निगम ने स्वेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से बिनगवां के 21 करोड़ लीटर क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) परिसर में टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट (टीटीपी) का निर्माण कराया।
केस्को ने डेढ़ साल पहले करीब 1.90 करोड़ का एस्टीमेट दिया था
वहां से 17 किलोमीटर दूर पनकी पावर हाउस तक 700 मिलीमीटर व्यास की पाइप लाइन बिछवाई। इससे रोज चार करोड़ लीटर शोधित पानी पनकी पावर हाउस पहुंचाने की तैयारी थी। प्लांट में इस पानी का उपयोग कोयले को ठंडा करने के लिए किया जाना था। वहीं, बिजली कनेक्शन नहीं होने से प्लांट चालू नहीं हो सका। जल निगम के अनुसार विद्युत कनेक्शन के लिए केस्को ने डेढ़ साल पहले करीब 1.90 करोड़ का एस्टीमेट दिया था।
नौबस्ता सब स्टेशन से विद्युत कनेक्शन दिया जाना है
इसका उन्हें भुगतान सवा साल पहले कर दिया गया था। इस पर इसी अप्रैल में केस्को ने प्लांट में ट्रांसफार्मर लगवाया, पर कनेक्शन के लिए करीब 300 मीटर दूर तक केबिल नहीं बिछाई। बाद में केस्को ने 48 लाख रुपये और मांगे कि नौबस्ता सब स्टेशन से विद्युत कनेक्शन दिया जाना है, जिसके लिए उनके पास संबंधित उपकरण (बे) नहीं है। इस पर केस्को को इसका भी भुगतान किया जा चुका है।
शोधन के बाद आरओ की तरह शुद्ध होगा पानी
जल निगम (शहरी) के अवर अभियंता राघवेंद्र सेन ने बताया कि टीटीपी में सीवेज को शोधित कर पानी को फिर से उपयोग में लिया जाएगा। यह पानी आरओ की तरह शुद्ध होगा। हालांकि इसमें मिनरल्स की कमी रहेगी। यदि इसमें मिनरल्स मिला दिए जाएं तो यह पीने के योग्य भी हो जाएगा।
केस्को की ओर से नवनिर्मित टीटीपी में विद्युत कनेक्शन नहीं देने से यह चालू नहीं हो सका है। कनेक्शन मिलते ही टेस्टिंग कर पनकी पावर हाउस को शोधित पानी की आपूर्ति की जाएगी। -विशाल सिंह, अधिशासी अभियंता, जल निगम (शहरी)
नौबस्ता विद्युत सब स्टेशन से टीटीपी को कनेक्शन देने के लिए उपकरण लगाने में समय लग रहा है। जल्द ही किसी और सब स्टेशन से प्लांट के लिए आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। -श्रीकांत रंगीला, मीडिया प्रभारी, केस्को