{"_id":"697bc5e2b07ee7607f0cc6f7","slug":"the-road-was-opened-by-removing-the-soil-that-was-put-there-for-illegal-occupation-kanpur-news-c-220-1-akb1007-137602-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: अवैध कब्जे के लिए डाली गई मिट्टी हटवाकर खुलवाया रास्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: अवैध कब्जे के लिए डाली गई मिट्टी हटवाकर खुलवाया रास्ता
संवाद न्यूज एजेंसी, कानपुर
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डेरापुर। तहसील क्षेत्र के सनिहापुर में रास्ते पर मिट्टी डालकर किए गए अवैध कब्जे को तहसील प्रशासन व ब्लॉक कर्मियों ने गुरुवार को हटवा दिया। साथ ही दोबारा कब्जा करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
सनिहापुर गांव निवासी महावीर ने बीडीओ को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि गांव की एक महिला ने आम रास्ते के खड़ंजे को उखाड़कर उसी स्थान पर मिट्टी डाल दी, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया और ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। शिकायत पर बीडीओ के निर्देश पर पंचायत सचिव दिलीप कुमार ने महिला को अवैध कब्जा हटाकर उखड़े खड़ंजे को पुनः बिछवाने के लिए कहा, लेकिन महिला महिला ने अनदेखी कर दी।
इस पर पंचायत सचिव ने एसडीएम व पुलिस को तहरीर देकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की थी। गुरुवार को एसडीएम के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक हरि शंकर, क्षेत्रीय लेखपाल अवधेश कुमार व पंचायत सचिव दिलीप कुमार ने पुलिस की मौजूदगी में मजदूरों व बुलडोजर की मदद से मिट्टी हटावाकर रास्ता खुलवाया। पंचायत सचिव ने बताया कि मिट्टी हटवाकर खाली कराए गए रास्ते में पूर्व की मौजूद ईंटों से खड़ंजे का निर्माण करवाया जाएगा। यदि महिला की ओर से दोबारा रास्ते पर कब्जा करने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
सनिहापुर गांव निवासी महावीर ने बीडीओ को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि गांव की एक महिला ने आम रास्ते के खड़ंजे को उखाड़कर उसी स्थान पर मिट्टी डाल दी, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया और ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। शिकायत पर बीडीओ के निर्देश पर पंचायत सचिव दिलीप कुमार ने महिला को अवैध कब्जा हटाकर उखड़े खड़ंजे को पुनः बिछवाने के लिए कहा, लेकिन महिला महिला ने अनदेखी कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर पंचायत सचिव ने एसडीएम व पुलिस को तहरीर देकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की थी। गुरुवार को एसडीएम के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक हरि शंकर, क्षेत्रीय लेखपाल अवधेश कुमार व पंचायत सचिव दिलीप कुमार ने पुलिस की मौजूदगी में मजदूरों व बुलडोजर की मदद से मिट्टी हटावाकर रास्ता खुलवाया। पंचायत सचिव ने बताया कि मिट्टी हटवाकर खाली कराए गए रास्ते में पूर्व की मौजूद ईंटों से खड़ंजे का निर्माण करवाया जाएगा। यदि महिला की ओर से दोबारा रास्ते पर कब्जा करने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
