{"_id":"60c646e88ebc3e817713458c","slug":"theft-in-ghatampur-crime-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर: पतारा में सराफ के घर से 20 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर: पतारा में सराफ के घर से 20 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 13 Jun 2021 11:28 PM IST
विज्ञापन
सार
घाटमपुर में सराफ के घर से 20 लाख की चोरी की घटना सामने आई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

घटना के बाद चोरी गए माल की जानकारी देता गृह स्वामी
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
घाटमपुर में पतारा क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में शनिवार रात चोर सराफ के घर से सोने-चांदी केे आभूषण और नकदी समेत 20 लाख का माल समेट ले गए। इसके बाद पास में ही स्थित किसान के घर से पीतल के बर्तनों समेत एक लाख रुपये नकद चुरा ले गए।
दोनों परिवारों को सुबह चोरी की जानकारी हुई। प्रारंभिक जांच के आधार पर पतारा चौकी प्रभारी ने घटना को संदिग्ध बताया है। पतारा चौकी क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी मनोज कुमार की बिधनू के कठारा में नेहा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है।
मनोज शनिवार शाम को दुकान बंद कर सोने-चांदी के करीब 20 लाख के आभूषण घर ले आए थे। उन्होंने बताया कि देररात दीवार के सहारे छत पर चढ़े चोर सीढ़ियों के रास्ते घर में घुस आए। इसके बाद आंगन से सटे कमरे के दरवाजे का ताला काटकर अंदर पहुंचे और दुकान से लाए गए सारे जेवरात समेट ले गए।
चोर गली में ही 50 मीटर दूर स्थित किसान रामू पुत्र राजाराम के भी घर में घुसे। रामू की पत्नी मीरा अपने तीन बच्चों केे साथ घर के बाहर सो रही थी। दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे चोर कमरे में रखे पीतल के पुराने बर्तन और एक लाख रुपये नकद चुरा ले गए।
सुबह जागने पर दोनों परिवारों को कमरे में बिखरे पड़े सामान देखकर घटना की जानकारी हुई। पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। चौकी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटनास्थल की जांच की व परिजनों से जानकारी लेकर साक्ष्य जुटाए। चौकी प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना संदिग्ध लग रही है।
करीब 48 घंटे बाद फोरेंसिक रिपोर्ट आने पर ही घटना की कड़ियां जुड़ सकेंगी। परिजनों और ग्रामीणों से अलावा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। कई संदिग्धों को भी उठाया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
दोनों परिवारों को सुबह चोरी की जानकारी हुई। प्रारंभिक जांच के आधार पर पतारा चौकी प्रभारी ने घटना को संदिग्ध बताया है। पतारा चौकी क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी मनोज कुमार की बिधनू के कठारा में नेहा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मनोज शनिवार शाम को दुकान बंद कर सोने-चांदी के करीब 20 लाख के आभूषण घर ले आए थे। उन्होंने बताया कि देररात दीवार के सहारे छत पर चढ़े चोर सीढ़ियों के रास्ते घर में घुस आए। इसके बाद आंगन से सटे कमरे के दरवाजे का ताला काटकर अंदर पहुंचे और दुकान से लाए गए सारे जेवरात समेट ले गए।
चोर गली में ही 50 मीटर दूर स्थित किसान रामू पुत्र राजाराम के भी घर में घुसे। रामू की पत्नी मीरा अपने तीन बच्चों केे साथ घर के बाहर सो रही थी। दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे चोर कमरे में रखे पीतल के पुराने बर्तन और एक लाख रुपये नकद चुरा ले गए।
सुबह जागने पर दोनों परिवारों को कमरे में बिखरे पड़े सामान देखकर घटना की जानकारी हुई। पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। चौकी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटनास्थल की जांच की व परिजनों से जानकारी लेकर साक्ष्य जुटाए। चौकी प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना संदिग्ध लग रही है।
करीब 48 घंटे बाद फोरेंसिक रिपोर्ट आने पर ही घटना की कड़ियां जुड़ सकेंगी। परिजनों और ग्रामीणों से अलावा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। कई संदिग्धों को भी उठाया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।