{"_id":"5f60fb9250196f5902280fc2","slug":"three-farmers-died-due-to-lightning-in-chitrakoot","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"चित्रकूट: बिजली गिरने से तीन किसानों की मौत, तीन लोग झुलसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चित्रकूट: बिजली गिरने से तीन किसानों की मौत, तीन लोग झुलसे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्रकूट
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 15 Sep 2020 11:16 PM IST
विज्ञापन

बिजली गिरने से तीन लोग झुलसे
- फोटो : अमर उजाला
चित्रकूट जिले में मंगलवार की शाम को अलग-अलग स्थानों पर बारिश के साथ बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से तीन किसानों की मौत हो गई। एक महिला, चरवाहा व मासूम झुलस गई और पांच मवेशियों की भी मौत हो गई है।
मऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम इटवा का किसान मो. सुल्तान (50) पुत्र नजीरबख्श खेत में पांच वर्षीय पौत्री के साथ खाद डालने गया था। करीब तीन बजे बिजली की चपेट में दोनों आ गए जिससे सुल्तान की मौत हो गई। नातिन शानू झुलस गई।
उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। तहसीलदार मऊ संजय अग्रहरि ने मौके पर जाकर घटना की पूरी जानकारी लेकर शासन से मिलने वाली आर्थिक मदद का भरोसा दिया है। दुखी परिवार को सांत्वना दिया है। मृतक के पांच पुत्रियां तथा तीन पुत्र हैं।
मानिकपुर तहसील के गढ़चपा के मजरा जरका पुरवा में खेत पर खाद छिड़कते समय अचानक बिजली गिरने से विनीत कोल पुत्र उचौहा कोल की मौके पर मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के दो पुत्रियां व एक पुत्र है।
विज्ञापन

Trending Videos
मऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम इटवा का किसान मो. सुल्तान (50) पुत्र नजीरबख्श खेत में पांच वर्षीय पौत्री के साथ खाद डालने गया था। करीब तीन बजे बिजली की चपेट में दोनों आ गए जिससे सुल्तान की मौत हो गई। नातिन शानू झुलस गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। तहसीलदार मऊ संजय अग्रहरि ने मौके पर जाकर घटना की पूरी जानकारी लेकर शासन से मिलने वाली आर्थिक मदद का भरोसा दिया है। दुखी परिवार को सांत्वना दिया है। मृतक के पांच पुत्रियां तथा तीन पुत्र हैं।
मानिकपुर तहसील के गढ़चपा के मजरा जरका पुरवा में खेत पर खाद छिड़कते समय अचानक बिजली गिरने से विनीत कोल पुत्र उचौहा कोल की मौके पर मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के दो पुत्रियां व एक पुत्र है।
थानाप्रभारी केके मिश्र ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। इसके अलावा बिजली गिरने से लखनपुर रूकमाबुजुर्ग गांव में राजकुमार पुत्र चुनवाद की दो भैंस व एक अन्य के मवेशी की मौत हो गई।
चरवाहा चुनवाद पुत्र रामसुमेर निवासी लखनपुर झुलस गया। इसी गांव निवासी संतुलदेवी पत्नी जोखूलाल भी बिजली गिरने से झुलस गई। दोनों को जिला पंचायत सदस्य अनिल प्रधान ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं देर शाम को रैपुरा थाना क्षेत्र के लौढिहामाफी गांव के पास बिजली की चपेट में आने से किसान नत्थू प्रसाद पुत्र छोटा की मौत हो गई। उसकी दो भैंस भी मर गईं। थाना प्रभारी सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि किसान नत्थू अपनी भैंस को लेकर खेत के पास मौजूद था।
भैंस लेकर वह गांव की ओर आ रहा था। तभी अचानक बारिश होने पर वह एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इसी बीच बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके दो पुत्र दो पुत्रियां हैं।
चरवाहा चुनवाद पुत्र रामसुमेर निवासी लखनपुर झुलस गया। इसी गांव निवासी संतुलदेवी पत्नी जोखूलाल भी बिजली गिरने से झुलस गई। दोनों को जिला पंचायत सदस्य अनिल प्रधान ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं देर शाम को रैपुरा थाना क्षेत्र के लौढिहामाफी गांव के पास बिजली की चपेट में आने से किसान नत्थू प्रसाद पुत्र छोटा की मौत हो गई। उसकी दो भैंस भी मर गईं। थाना प्रभारी सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि किसान नत्थू अपनी भैंस को लेकर खेत के पास मौजूद था।
भैंस लेकर वह गांव की ओर आ रहा था। तभी अचानक बारिश होने पर वह एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इसी बीच बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके दो पुत्र दो पुत्रियां हैं।