{"_id":"60f2c5b976dd1e132e0f6d82","slug":"two-including-a-woman-died-due-to-lightning","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुदरत का कहर : आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत दो की मौत, पांच मवेशियों की भी गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुदरत का कहर : आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत दो की मौत, पांच मवेशियों की भी गई जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरैया
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 17 Jul 2021 05:49 PM IST
विज्ञापन
सार
गांव शेरपुर सरैया में बिजली गिरने से फूलसिंह की भैंस व उसके भाई महाराज सिंह की गाय की मौत हो गई। रानीपुर में रवीश कुमार की तीन बकरियों की मौत हो गई।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
औरैया जिले में भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए शनिवार को हुई बारिश राहत कम मुसीबत ज्यादा लेकर आई। बारिश के दौरान बिजली गिरने से किसान और महिला की मौत हो गई। वहीं तीन लोग झुलस गए। शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे फफूंद क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई।
गांव बरौआ में खेतों पर धान की पौध लगा रही सुनीता देवी पत्नी राजकुमार व गांव की रेनू देवी व उसका पति रामकरन बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी बिजली गिरने से सुनीता देवी की मौत हो गई। रेनू व रामकरन झुलस गए। एक मोर भी मर गया।
दूसरी घटना गांव शेरपुर सरैया में हुई। यहां बिजली गिरने से फूलसिंह की भैंस व उसके भाई महाराज सिंह की गाय की मौत हो गई। रानीपुर में रवीश कुमार की तीन बकरियों की मौत हो गई। सुनीता की मौत से पुत्रियों रेशमा व पूनम और विकलांग पुत्र बिरजू का बुरा हाल रहा।
उधर अजीतमल तहसील क्षेत्र के सुरायदा गांव में शनिवार दोपहर अरविंद के खेत में धान की रोपाई का काम चल रहा था। बिजली गिरने से किसान लल्लन (65) की मौत हो गई। जबकि पास ही रोपाई कर रहे किसान अरविंद यादव (55) गंभीर रूप से घायल हो गया। एसडीएम विजेता ने अस्पताल पहुंचकर घायल अरविंद का हालचाल लिया। एसडीएम ने बताया कि दैवी आपदा के तहत शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
गांव बरौआ में खेतों पर धान की पौध लगा रही सुनीता देवी पत्नी राजकुमार व गांव की रेनू देवी व उसका पति रामकरन बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी बिजली गिरने से सुनीता देवी की मौत हो गई। रेनू व रामकरन झुलस गए। एक मोर भी मर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी घटना गांव शेरपुर सरैया में हुई। यहां बिजली गिरने से फूलसिंह की भैंस व उसके भाई महाराज सिंह की गाय की मौत हो गई। रानीपुर में रवीश कुमार की तीन बकरियों की मौत हो गई। सुनीता की मौत से पुत्रियों रेशमा व पूनम और विकलांग पुत्र बिरजू का बुरा हाल रहा।
उधर अजीतमल तहसील क्षेत्र के सुरायदा गांव में शनिवार दोपहर अरविंद के खेत में धान की रोपाई का काम चल रहा था। बिजली गिरने से किसान लल्लन (65) की मौत हो गई। जबकि पास ही रोपाई कर रहे किसान अरविंद यादव (55) गंभीर रूप से घायल हो गया। एसडीएम विजेता ने अस्पताल पहुंचकर घायल अरविंद का हालचाल लिया। एसडीएम ने बताया कि दैवी आपदा के तहत शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।