{"_id":"6947f23f47ffeaf05a065618","slug":"two-thieves-were-caught-after-being-surrounded-while-two-of-three-accomplices-who-escaped-were-injured-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi: घेराबंदी कर पकड़े दो चोर, चकमा देकर भागे तीन शातिरों में दो पुलिस की गोली से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi: घेराबंदी कर पकड़े दो चोर, चकमा देकर भागे तीन शातिरों में दो पुलिस की गोली से घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 21 Dec 2025 06:43 PM IST
विज्ञापन
शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
शटर काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने घेर लिया। बावजूद इसके तीन लोग मौके से भाग निकले। नाकेबंदी कर इन लोगों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से दो शातिर घायल हो गए। आरोपियों के पास से 56 हजार रुपये, तीन तमंचे, तीन कारतूस, दो खोखा और शटर काटने का उपकरण बरामद हुआ है। पकड़े गए लोगों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं।
Trending Videos
हरपालपुर के क्षेत्राधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि शटर काटकर चोरी करने वाला गिरोह लोनार कोतवाली क्षेत्र में घूम रहा है। इस पर सवायजपुर और लोनार कोतवाली पुलिस को जानकारी देकर जांच अभियान शुरू किया गया। लोनार पुलिस टीम ने घेराबंदी कर शाहजहांपुर जनपद के निगोही थाना क्षेत्र के मिलकिया निवासी नेत्र पाल और लखीमपुर खीरी के पसिगवां थाना क्षेत्र के रमपुरा निवासी विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। इनके तीन साथी मौके से भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी ओर सवायजपुर पुलिस की टीम भी वाहनों की जांच का अभियान चला रही थी। पुलिस ने मत्तीपुर पुलिया के पास जा रहे तीन युवकों को रोका तो इन लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में शाहजहांपुर जनपद के निगोही थाना क्षेत्र के मिलकिया निवासी देवी और लखीमपुर खीरी के पसिगवां थाना क्षेत्र के रमपुरा निवासी भूपराम बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इनका एक और साथी मिलकिया निवासी हरीराम भी मौके से पकड़ा गया। घायलों को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज हरदोई भेजा गया। पुलिस का दावा है कि चोरी की आठ घटनाएं इस गिरोह ने अंजाम दी थीं। इनमें से छह घटनाएं लोनार कोतवाली क्षेत्र में एक ही रात में दुकान का शटर काटकर अंजाम दी गई थीं।
