{"_id":"69428b88cb4fc29bc30eddfc","slug":"unnao-ed-raids-anurag-dwivedi-s-house-on-suspicion-of-online-gambling-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao: ऑनलाइन गैम्बलिंग के शक में अनुराग द्विवेदी के घर ईडी का छापा, दुबई में शिप पर शादी से चर्चा में आया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao: ऑनलाइन गैम्बलिंग के शक में अनुराग द्विवेदी के घर ईडी का छापा, दुबई में शिप पर शादी से चर्चा में आया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उन्नाव
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 17 Dec 2025 04:24 PM IST
विज्ञापन
नवाबगंज कस्बे में स्थित अनुराग के घर पर बाहर मौजूद सीआरपीएफ जवान व अंदर मौजूद ईडी टीम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विकास खंड के ग्राम खजूर में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की 16 सदस्यीय टीम ने पूर्व प्रधान लक्ष्मी नाथ द्विवेदी के आवास पर छापेमारी की। ऑनलाइन सट्टेबाजी और ड्रीम-11 पर टीम बनाकर करोड़ों के वारे-न्यारे करने वाले उनके बेटे अनुराग द्विवेदी के पैतृक गांव कस्बा निवासी चाचा के घर और लखनऊ स्थित ठिकानों पर टीम ने एक साथ दबिश दी। केंद्रीय जांच एजेंसी की यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही।
बुधवार सुबह जब पूरा इलाका सोकर जागा ही था तभी ईडी तीन गाड़ियां अनुराग द्विवेदी के पैतृक गांव ब्लॉक क्षेत्र के खजूर पहुंची और दो गाड़ियां नवाबगंज कस्बे में चाचा नृपेंद्र नाथ द्विवेदी के घर पहुंची तो हड़कंप मच गया। जबकि चाचा के घर पर ईडी को ताला लटका मिला तो सीआरपीएफ ने घर के बाहर ही डेरा जमा दिया। करीब 11 बजे गांव से ईडी की टीम अनुराग की मां को नवाबगंज लेकर आई और ताला खुलवाया टीम जांच कर ही रही थी कि नृपेंद्र नाथ व उनकी पत्नी भी घर पहुंच गईं। ईडी की टीम ने शाम तक घर के कोने-कोने को खंगाला। सूत्रों के अनुसार टीम ने बैंक ट्रांजेक्शन, प्रॉपर्टी के कागजात और डिजिटल गैजेट्स को अपने कब्जे में ले लिया है। टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ड्रीम-11 से हुई करोड़ों की कमाई का स्रोत क्या है और क्या इस धन का उपयोग किसी अवैध नेटवर्क को चलाने में किया गया है।
दुबई में शाही शादी और हवाई सफर बना चर्चा का कारण
बताया जा रहा है कि अनुराग द्विवेदी पिछले सात वर्षों से ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी से जुड़ा है। करीब 20 दिन पहले दुबई में एक पानी के जहाज (क्रूज) पर उसकी भव्य शादी हुई थी, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थीं। अनुराग ने कस्बे के लगभग 30 लोगों को हवाई जहाज से दुबई बुलाकर शाही दावत दी थी। दुबई से लौटे लोगों ने जब अनुराग की अकूत संपत्ति और ठाठ-बाट की कहानियां सुनाईं, तभी से वह केंद्रीय जांच एजेंसियों के रडार पर आ गया था।
यूट्यूब और ड्रीम-11 के जरिए फैलाया नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार अनुराग एक लोकप्रिय यूट्यूबर भी है। वह सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को ड्रीम-11 पर टीम बनाने और पैसा लगाने के लिए प्रेरित करता था। शुरुआती दौर में खुद पैसा लगाने के बाद उसने इंटरनेट मीडिया पर टीम बेचना शुरू कर दिया था, जिससे उसने करोड़ों रुपये कमाए। चर्चा में बने रहने के लिए वह नगर पंचायत में एम्बुलेंस दान करने और कंबल वितरण जैसे सामाजिक कार्य भी करता था।
युवाओं की बर्बादी का कारण बना ऑनलाइन खेल
ग्रामीणों के अनुसार अनुराग के वीडियो देखकर क्षेत्र के हजारों युवाओं ने टीम बनाने के चक्कर में लाखों रुपये गंवा दिए। वह युवाओं को रातों-रात अमीर बनने का सपना दिखाकर अपनी टीमें बेचता था। टीम के सदस्यों ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है, लेकिन लखनऊ के फ्लैट पर भी बड़ी बरामदगी की आशंका जताई जा रही है।
रेड के वक्त नही मिला अनुराग, दुबई में होने की चर्चा
छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी अनुराग द्विवेदी घर पर मौजूद नहीं थे। स्थानीय चर्चाओं के अनुसार अनुराग की हाल ही में दुबई में शादी हुई है और वह फिलहाल विदेश में ही हैं। ईडी अब अनुराग के विदेश प्रवास और वहां हुए वित्तीय लेनदेन की भी कुंडली खंगाल रही है।
बढ़ सकता है जांच का दायरा
ड्रीम-11 पर टीम बनाकर करोड़ों जीतने का दावा करने वाले अनुराग द्विवेदी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। सूत्रों की माने तो इस लोकप्रियता की आड़ में बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी का नेटवर्क संचालित होने का संदेह जताया जा रहा था। जांच अधिकारियों ने अभी तक किसी आधिकारिक जब्ती की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं और जांच का दायरा अनुराग के करीबियों तक फैल सकता है।
महंगी गाड़ियों का शौकिन
लोगों में चर्चा है कि अनुराग महंगी गाड़ियों का शौकीन है उसके पास मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, डिफेंडर जैसी करोड़ो की महंगी गाड़ियां हैं।
Trending Videos
बुधवार सुबह जब पूरा इलाका सोकर जागा ही था तभी ईडी तीन गाड़ियां अनुराग द्विवेदी के पैतृक गांव ब्लॉक क्षेत्र के खजूर पहुंची और दो गाड़ियां नवाबगंज कस्बे में चाचा नृपेंद्र नाथ द्विवेदी के घर पहुंची तो हड़कंप मच गया। जबकि चाचा के घर पर ईडी को ताला लटका मिला तो सीआरपीएफ ने घर के बाहर ही डेरा जमा दिया। करीब 11 बजे गांव से ईडी की टीम अनुराग की मां को नवाबगंज लेकर आई और ताला खुलवाया टीम जांच कर ही रही थी कि नृपेंद्र नाथ व उनकी पत्नी भी घर पहुंच गईं। ईडी की टीम ने शाम तक घर के कोने-कोने को खंगाला। सूत्रों के अनुसार टीम ने बैंक ट्रांजेक्शन, प्रॉपर्टी के कागजात और डिजिटल गैजेट्स को अपने कब्जे में ले लिया है। टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ड्रीम-11 से हुई करोड़ों की कमाई का स्रोत क्या है और क्या इस धन का उपयोग किसी अवैध नेटवर्क को चलाने में किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुबई में शाही शादी और हवाई सफर बना चर्चा का कारण
बताया जा रहा है कि अनुराग द्विवेदी पिछले सात वर्षों से ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी से जुड़ा है। करीब 20 दिन पहले दुबई में एक पानी के जहाज (क्रूज) पर उसकी भव्य शादी हुई थी, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थीं। अनुराग ने कस्बे के लगभग 30 लोगों को हवाई जहाज से दुबई बुलाकर शाही दावत दी थी। दुबई से लौटे लोगों ने जब अनुराग की अकूत संपत्ति और ठाठ-बाट की कहानियां सुनाईं, तभी से वह केंद्रीय जांच एजेंसियों के रडार पर आ गया था।
यूट्यूब और ड्रीम-11 के जरिए फैलाया नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार अनुराग एक लोकप्रिय यूट्यूबर भी है। वह सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को ड्रीम-11 पर टीम बनाने और पैसा लगाने के लिए प्रेरित करता था। शुरुआती दौर में खुद पैसा लगाने के बाद उसने इंटरनेट मीडिया पर टीम बेचना शुरू कर दिया था, जिससे उसने करोड़ों रुपये कमाए। चर्चा में बने रहने के लिए वह नगर पंचायत में एम्बुलेंस दान करने और कंबल वितरण जैसे सामाजिक कार्य भी करता था।
युवाओं की बर्बादी का कारण बना ऑनलाइन खेल
ग्रामीणों के अनुसार अनुराग के वीडियो देखकर क्षेत्र के हजारों युवाओं ने टीम बनाने के चक्कर में लाखों रुपये गंवा दिए। वह युवाओं को रातों-रात अमीर बनने का सपना दिखाकर अपनी टीमें बेचता था। टीम के सदस्यों ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है, लेकिन लखनऊ के फ्लैट पर भी बड़ी बरामदगी की आशंका जताई जा रही है।
रेड के वक्त नही मिला अनुराग, दुबई में होने की चर्चा
छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी अनुराग द्विवेदी घर पर मौजूद नहीं थे। स्थानीय चर्चाओं के अनुसार अनुराग की हाल ही में दुबई में शादी हुई है और वह फिलहाल विदेश में ही हैं। ईडी अब अनुराग के विदेश प्रवास और वहां हुए वित्तीय लेनदेन की भी कुंडली खंगाल रही है।
बढ़ सकता है जांच का दायरा
ड्रीम-11 पर टीम बनाकर करोड़ों जीतने का दावा करने वाले अनुराग द्विवेदी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। सूत्रों की माने तो इस लोकप्रियता की आड़ में बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी का नेटवर्क संचालित होने का संदेह जताया जा रहा था। जांच अधिकारियों ने अभी तक किसी आधिकारिक जब्ती की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं और जांच का दायरा अनुराग के करीबियों तक फैल सकता है।
महंगी गाड़ियों का शौकिन
लोगों में चर्चा है कि अनुराग महंगी गाड़ियों का शौकीन है उसके पास मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, डिफेंडर जैसी करोड़ो की महंगी गाड़ियां हैं।
