{"_id":"69672bc93740e0d38303a20e","slug":"unnao-husband-strangled-his-wife-to-death-while-intoxicated-then-hanged-himself-argument-between-the-couple-2026-01-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Unnao: शराब के नशे में पत्नी का गला घोंटा, फिर खुद भी फांसी पर लटका पति; मां बोली- दोनों में हुआ था विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao: शराब के नशे में पत्नी का गला घोंटा, फिर खुद भी फांसी पर लटका पति; मां बोली- दोनों में हुआ था विवाद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उन्नाव
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:08 AM IST
विज्ञापन
सार
Unnao News: बांगरमऊ के नौनिहालगंज में शराब के लती ई-रिक्शा चालक ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। पत्नी के फोन पर बात करने को लेकर होने वाले रोज-रोज के विवाद ने आज हिंसक रूप ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
मृतक दंपती की फाइल फोटो
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उन्नाव जिले में बेहटामुजावर के नौनिहालगंज मोहल्ले में शराबी ई-रिक्शा चालक ने आए दिन होने वाले विवाद से परेशान होकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। जेल जाने के डर से खुद भी घर के पीछे दीवार में लगे कुंडे में रस्सी के फंदे से लटक गया। चीख-पुकार की आवाज सुन मां दौड़ी, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
Trending Videos
बांगरमऊ कोतवाली के मोहल्ला नौनिहालगंज निवासी संजय गुप्ता (42) ई-रिक्शा चालक था। वह शराब का लती था। नशे की हालत में अपनी पत्नी के फोन पर बहुत बात करने से मना करता था और उसे पीटता भी था। संजय की मां सियादुलारी के मुताबिक मंगलवार रात भी दोनों में विवाद हुआ था। बुधवार सुबह सात बजे फिर कहासुनी हुई और संजय ने अपनी पत्नी वंदना (38 ) की पहले गला दबाकर हत्या कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
- फोटो : amar ujala
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे
बाहरी कमरे में घटना होने से संजय अंदर ही अंदर जीने के रास्ते छत पर गया। छत पर रखे जाल से रस्सी बांधकर खुद फंदे से लटक गया। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने से ग्रामीणों की मदद से मां ने उसे तुड़वाया तो देखा वंदना का शव जमीन पर पड़ा था। घटना की सूचना पर सीओ संतोष सिंह और कोतवाल अखिलेश पांडेय ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। कोतवाल अखिलेश पांडेय ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर पर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।