Unnao: यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रदर्शन, वकीलों ने PM को भेजा ज्ञापन, सवर्ण समाज की आंदोलन की चेतावनी
Unnao News: जिले में यूजीसी-2026 के नए नियमों को लेकर अधिवक्ताओं और क्षत्रिय महासभा ने उग्र प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने इन नियमों को विघटनकारी और छात्रों के बीच फूट डालने वाला बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की है।
विस्तार
उन्नाव जिले में यूजीसी-2026 के नए नियमों के विरोध में बृहस्पतिवार को शहर और हसनगंज में जोरदार प्रदर्शन किया गया। शहर में अधिवक्ताओं ने कलक्ट्रेट जाकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में इसे वापस लेने की मांग की। वहीं, हसनगंज में क्षत्रिय महासभा के बैनर तले सवर्ण समाज के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
शहर में बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्र के साथ सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। कहा कि यूजीसी द्वारा प्रावधानित नए नियम विघटनकारी हैं, जो छात्रों को अलग-अलग बांटने का कार्य करेंगे। इससे छात्रों के मध्य कुछ शरारतीतत्वों के क्रियाकलापों से एक-दूसरे के प्रति संशय बना रहेगा।
व्यापक चर्चा के बाद संशोधन किया जाए
इन नियमों का उपयोग व्यक्तिगत प्रतिशोध अथवा निराधार शिकायतों के माध्यम से उत्पीड़न किए जाने की प्रबल संभावना है। मांग की कि यूजीसी के नए भेदभाव विरोधी नियमों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। यदि नियमों में सुधार आवश्यक हो तो छात्रों, शिक्षकों एवं अन्य हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा के बाद संशोधन किया जाए। उधर, हसनगंज कस्बा स्थित संतोषी माता मंदिर परिसर में दोपहर 12 बजे से क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह उर्फ दीपू सिंह के नेतृत्व में यूजीसी को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ।
सामाजिक संतुलन को प्रभावित करने वाला
प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए वापस लेने की मांग की। बृजेंद्र सिंह ने कहा कि यूजीसी-2026 सवर्ण समाज के हितों के खिलाफ है और इसे जबरन थोपा जा रहा है। चेतावनी दी कि जब तक यह वापस नहीं लिया जाता, तब तक इस तरह का हर जगह आंदोलन जारी रहेगा। मिलन पांडेय, आशीष मिश्र अन्नू व ओमजी तिवारी ने भी लोगों को संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि यह सामाजिक संतुलन को प्रभावित करने वाला है और सवर्ण समाज इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
