सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   UP I will die you be happy with a wife like Aishwarya new twist in female headmaster suicide case in Etawah

UP: 'मर जाऊंगी...तुम ऐश्वर्या राय जैसी पत्नी संग रहना', महिला हेडमास्टर सुसाइड केस में नया मोड़; सामने आईं चैट

अमर उजाला नेटवर्क, इटावा Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 03 Aug 2025 04:35 PM IST
विज्ञापन
सार

इटावा में महिला हेडमास्टर खुदकुशी मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। महिला हेडमास्टर का एक शिक्षक से अफेयर चल रहा था। प्रेमी शिक्षक ने किसी और युवती से शादी कर ली। इसके बाद से महिला हेडमास्टर और प्रेमी शिक्षक के बीच अनबन चल रही थी। 

UP I will die you be happy with a wife like Aishwarya new twist in female headmaster suicide case in Etawah
etawah suicide - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के इटावा जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। करीब 11 दिन पहले घर में खुदकुशी करने वाली महिला प्रधानाध्यापक के मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है। महिला प्रधानाध्यापक और प्रेमी टीचर के बीच सोशल मीडिया पर हुई बातचीत की चैट सामने आई हैं। 
loader
Trending Videos


मृतक प्रधानाध्यापक के भाई ने साथी शिक्षक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण व लाखों रुपये हड़पने के आरोप लगाए हैं। भरथना के रहने वाले एक युवक ने एसएसपी को संबोधित प्रार्थना पत्र एसपी ग्रामीण को दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसमें उसने बताया कि उसकी बहन सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक थी। उसने आरोप लगाया कि साथी शिक्षक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। बहन के आपत्तिजनक फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा।

बहन का एटीएम लेकर सैलरी भी निकाल लेता था। यूपीआई से भी रुपये अपने खाते में भेजे हैं। बहन ने शहर में एक प्लॉट खरीदा था। उसे बिकवा कर उसने अपना खुद का मकान बनवा लिया और अपने परिवार के साथ रहने लगा। 

बहन ने जब उस मकान में रहने के लिए कहा तब उसे पता चला कि शिक्षक शादीशुदा है। इसके बाद बहन ने अपने हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की लेकिन उसकी जान बच गई।

 

बहन ने अपने रुपये वापस मांगे तो साथी शिक्षक ने वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। मानसिक रूप से परेशान बहन ने स्कूल जाना बंद कर दिया था। 

 

23 जुलाई को की खुदकुशी
23 जुलाई को दिन में 11 बजे बहन ने कमरा बंद कर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। भाई के अनुसार, उसकी बहन ने परिवार की महिलाओं को यह बातें बताई थीं लेकिन लोक लाज की वजह से उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया था।

 

बहन की मौत के बाद जब इस बात की जानकारी हुई तो उसका टेबलेट और बैंक खाते चेक कराए। टेबलेट से अहम सुराग मिले हैं। इनमें दोनों के बीच हुई बातचीत, चैट मिलीं हैं। 

 

'संबंध बनाए रखने के लिए दबाव डाल रहा था'
इनसे यह स्पष्ट हो गया कि शिक्षक बहन को ब्लैकमेल कर रहा था और संबंध बनाए रखने के लिए दबाव डाल रहा था। एसपी ग्रामीण श्रीश्चंद्र ने बताया मामले की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़कर पूछताछ की जाएगी। सच्चाई मिलने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कार्रवाई की जाएगी।

बातचीत के कुछ अंश...

राहुल: घ्रर चली जाओ उनके।
प्रधानाध्यापिका: साथ में चलना पड़ेगा तुम्हें। मैं भी मेहनत से कमाती हूं। मेरी कोई हराम की कमाई नहीं है, जो लुटा दूं। नहीं चल सकते, तो मेरे मरने के लिए तैयार हो जाओ।
प्रधानाध्यापिका: मैं पटरी के नीचे कट कर मर जाऊंगी। तुम रहना आराम से…जयपुर से आने के बाद काम खत्म। और अपने जीजा जी को और बुलाना साथ में। पता भी है तुमने किया क्या है।
राहुल: क्या बताना चाहती हो दुनिया को…जितना बदनाम करना चाहती हो करो।
प्रधानाध्यापिका: वही, तो अब तक बताया नहीं। अब बताना चाहती हूं..सबको मैं बहु जलील हो चुकी हूं। मुझसे कह रहे कि तुम मेरी लगती क्या हो। जब मैं तुम्हारी कुछ नहीं रही थी, तो पांच साल से।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed