UP: 'मर जाऊंगी...तुम ऐश्वर्या राय जैसी पत्नी संग रहना', महिला हेडमास्टर सुसाइड केस में नया मोड़; सामने आईं चैट
इटावा में महिला हेडमास्टर खुदकुशी मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। महिला हेडमास्टर का एक शिक्षक से अफेयर चल रहा था। प्रेमी शिक्षक ने किसी और युवती से शादी कर ली। इसके बाद से महिला हेडमास्टर और प्रेमी शिक्षक के बीच अनबन चल रही थी।

विस्तार

मृतक प्रधानाध्यापक के भाई ने साथी शिक्षक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण व लाखों रुपये हड़पने के आरोप लगाए हैं। भरथना के रहने वाले एक युवक ने एसएसपी को संबोधित प्रार्थना पत्र एसपी ग्रामीण को दिया।
इसमें उसने बताया कि उसकी बहन सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक थी। उसने आरोप लगाया कि साथी शिक्षक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। बहन के आपत्तिजनक फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा।
बहन का एटीएम लेकर सैलरी भी निकाल लेता था। यूपीआई से भी रुपये अपने खाते में भेजे हैं। बहन ने शहर में एक प्लॉट खरीदा था। उसे बिकवा कर उसने अपना खुद का मकान बनवा लिया और अपने परिवार के साथ रहने लगा।
23 जुलाई को दिन में 11 बजे बहन ने कमरा बंद कर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। भाई के अनुसार, उसकी बहन ने परिवार की महिलाओं को यह बातें बताई थीं लेकिन लोक लाज की वजह से उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया था।
इनसे यह स्पष्ट हो गया कि शिक्षक बहन को ब्लैकमेल कर रहा था और संबंध बनाए रखने के लिए दबाव डाल रहा था। एसपी ग्रामीण श्रीश्चंद्र ने बताया मामले की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़कर पूछताछ की जाएगी। सच्चाई मिलने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कार्रवाई की जाएगी।
बातचीत के कुछ अंश...
राहुल: घ्रर चली जाओ उनके।
प्रधानाध्यापिका: साथ में चलना पड़ेगा तुम्हें। मैं भी मेहनत से कमाती हूं। मेरी कोई हराम की कमाई नहीं है, जो लुटा दूं। नहीं चल सकते, तो मेरे मरने के लिए तैयार हो जाओ।
प्रधानाध्यापिका: मैं पटरी के नीचे कट कर मर जाऊंगी। तुम रहना आराम से…जयपुर से आने के बाद काम खत्म। और अपने जीजा जी को और बुलाना साथ में। पता भी है तुमने किया क्या है।
राहुल: क्या बताना चाहती हो दुनिया को…जितना बदनाम करना चाहती हो करो।
प्रधानाध्यापिका: वही, तो अब तक बताया नहीं। अब बताना चाहती हूं..सबको मैं बहु जलील हो चुकी हूं। मुझसे कह रहे कि तुम मेरी लगती क्या हो। जब मैं तुम्हारी कुछ नहीं रही थी, तो पांच साल से।