सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Etawah News ›   UP: Mother's love became a shield against the leopard and both sons were saved

UP: तेंदुए के सामने ढाल बनी मां की ममता तो बच गए दोनों बेटे, मौत बनकर टूटे जानवर से 10 मिनट तक भिड़ी महिला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा Published by: शिखा पांडेय Updated Tue, 12 Aug 2025 10:51 PM IST
विज्ञापन
सार

इटावा -उदी मार्ग पर बाइक से जा रहे परिवार पर मौत बनकर टूटे तेंदुए से मां 10 मिनट तक भिड़ी।

UP: Mother's love became a shield against the leopard and both sons were saved
सीएचसी के बाहर खड़े तेंदुए के हमले से घायल मां बेटे - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चलती फिरती हुई आंखों से अजां देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी है मां देखी है.... मशहूर शायर मुनव्वर राणा के इस शेर को चरितार्थ कर दिखाया है 50 साल की छुन्नी देवी ने। मंगलवार को छुन्नी अपने बेटों सक्षम और कपिल के साथ बाइक से जा रही थीं। इस बीच सड़क पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया। ममता की ढाल बनकर छुन्नी तेंदुए से भिड़ गईं। दोनों बेटों ने भी मां का साथ दिया। 10 मिनट तक तीनों तेंदुए के खूंखार पंजों का सामना करते रहे। अंत में ममता जीती और तेंदुआ झाड़ियों में भाग निकला। वाकया चकरनगर के उदी मार्ग का है।
loader
Trending Videos


शाम करीब छह बजे चकरनगर क्षेत्र के ककरैया गांव निवासी सक्षम कुमार (16) मां छुन्नी देवी (50) और छोटे भाई कपिल देव (08) को लेकर बाबरपुर में रहने वाले रिश्तेदार के घर से लौट रहा था। अभी सक्षम की बाइक बीड़ी बाबा मंदिर के पास ही पहुंची थी कि तभी पास की झाड़ियों से दहाड़ता हुआ तेंदुआ उन पर टूट पड़ा। इससे तीनों बाइक समेत गिर पड़े। मां दोनों बेटों से ज्यादा दूर पर गिरी। इससे पहले वे कुछ समझ पाते गुस्साए तेंदुए ने सक्षम और कपिल पर पंजों से हमला शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

पलक झपकते ही तेंदुए के सामने खड़ी हो गई मां
यह देख चीखती हुई छुन्नी बच्चों की ओर दौड़ीं और पलक झपकते ही तेंदुए के सामने खड़ी हो गईं। मां को तेंदुए के आगे देख दोनों बेटों से भी रहा न गया और तीनों खूंखार तेंदुए जा भिड़े। करीब 10 मिनट का समय बीता होगा कि पीछे से आ रहे राहगीरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर तेंदुआ घबराकर बीहड़ की ओर भाग निकला। इसके बाद तीनों को नजदीक के सीएचसी में भर्ती कराया गया।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. महेश पाल ने बताया कि महिला को अधिक चोटें आई हैं, जबकि अन्य दोनों की हालत अब स्थिर है। सेंक्चुरी के रेंजर कोटेश त्यागी ने बताया कि बीहड़ क्षेत्र में वन्यजीव कई बार रास्तों को पार कर जाते हैं। वाहन देख वह तेजी से सड़क को पार करते हैं। इसी में यह घटना हुई होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed