{"_id":"689b740441a4bf3ad606b85f","slug":"up-mother-s-love-became-a-shield-against-the-leopard-and-both-sons-were-saved-2025-08-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: तेंदुए के सामने ढाल बनी मां की ममता तो बच गए दोनों बेटे, मौत बनकर टूटे जानवर से 10 मिनट तक भिड़ी महिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: तेंदुए के सामने ढाल बनी मां की ममता तो बच गए दोनों बेटे, मौत बनकर टूटे जानवर से 10 मिनट तक भिड़ी महिला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 12 Aug 2025 10:51 PM IST
विज्ञापन
सार
इटावा -उदी मार्ग पर बाइक से जा रहे परिवार पर मौत बनकर टूटे तेंदुए से मां 10 मिनट तक भिड़ी।

सीएचसी के बाहर खड़े तेंदुए के हमले से घायल मां बेटे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चलती फिरती हुई आंखों से अजां देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी है मां देखी है.... मशहूर शायर मुनव्वर राणा के इस शेर को चरितार्थ कर दिखाया है 50 साल की छुन्नी देवी ने। मंगलवार को छुन्नी अपने बेटों सक्षम और कपिल के साथ बाइक से जा रही थीं। इस बीच सड़क पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया। ममता की ढाल बनकर छुन्नी तेंदुए से भिड़ गईं। दोनों बेटों ने भी मां का साथ दिया। 10 मिनट तक तीनों तेंदुए के खूंखार पंजों का सामना करते रहे। अंत में ममता जीती और तेंदुआ झाड़ियों में भाग निकला। वाकया चकरनगर के उदी मार्ग का है।
शाम करीब छह बजे चकरनगर क्षेत्र के ककरैया गांव निवासी सक्षम कुमार (16) मां छुन्नी देवी (50) और छोटे भाई कपिल देव (08) को लेकर बाबरपुर में रहने वाले रिश्तेदार के घर से लौट रहा था। अभी सक्षम की बाइक बीड़ी बाबा मंदिर के पास ही पहुंची थी कि तभी पास की झाड़ियों से दहाड़ता हुआ तेंदुआ उन पर टूट पड़ा। इससे तीनों बाइक समेत गिर पड़े। मां दोनों बेटों से ज्यादा दूर पर गिरी। इससे पहले वे कुछ समझ पाते गुस्साए तेंदुए ने सक्षम और कपिल पर पंजों से हमला शुरू कर दिया।

Trending Videos
शाम करीब छह बजे चकरनगर क्षेत्र के ककरैया गांव निवासी सक्षम कुमार (16) मां छुन्नी देवी (50) और छोटे भाई कपिल देव (08) को लेकर बाबरपुर में रहने वाले रिश्तेदार के घर से लौट रहा था। अभी सक्षम की बाइक बीड़ी बाबा मंदिर के पास ही पहुंची थी कि तभी पास की झाड़ियों से दहाड़ता हुआ तेंदुआ उन पर टूट पड़ा। इससे तीनों बाइक समेत गिर पड़े। मां दोनों बेटों से ज्यादा दूर पर गिरी। इससे पहले वे कुछ समझ पाते गुस्साए तेंदुए ने सक्षम और कपिल पर पंजों से हमला शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पलक झपकते ही तेंदुए के सामने खड़ी हो गई मां
यह देख चीखती हुई छुन्नी बच्चों की ओर दौड़ीं और पलक झपकते ही तेंदुए के सामने खड़ी हो गईं। मां को तेंदुए के आगे देख दोनों बेटों से भी रहा न गया और तीनों खूंखार तेंदुए जा भिड़े। करीब 10 मिनट का समय बीता होगा कि पीछे से आ रहे राहगीरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर तेंदुआ घबराकर बीहड़ की ओर भाग निकला। इसके बाद तीनों को नजदीक के सीएचसी में भर्ती कराया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. महेश पाल ने बताया कि महिला को अधिक चोटें आई हैं, जबकि अन्य दोनों की हालत अब स्थिर है। सेंक्चुरी के रेंजर कोटेश त्यागी ने बताया कि बीहड़ क्षेत्र में वन्यजीव कई बार रास्तों को पार कर जाते हैं। वाहन देख वह तेजी से सड़क को पार करते हैं। इसी में यह घटना हुई होगी।
यह देख चीखती हुई छुन्नी बच्चों की ओर दौड़ीं और पलक झपकते ही तेंदुए के सामने खड़ी हो गईं। मां को तेंदुए के आगे देख दोनों बेटों से भी रहा न गया और तीनों खूंखार तेंदुए जा भिड़े। करीब 10 मिनट का समय बीता होगा कि पीछे से आ रहे राहगीरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर तेंदुआ घबराकर बीहड़ की ओर भाग निकला। इसके बाद तीनों को नजदीक के सीएचसी में भर्ती कराया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. महेश पाल ने बताया कि महिला को अधिक चोटें आई हैं, जबकि अन्य दोनों की हालत अब स्थिर है। सेंक्चुरी के रेंजर कोटेश त्यागी ने बताया कि बीहड़ क्षेत्र में वन्यजीव कई बार रास्तों को पार कर जाते हैं। वाहन देख वह तेजी से सड़क को पार करते हैं। इसी में यह घटना हुई होगी।